LSG vs CSK Head to Head:धोनी की वापसी या पंत का जलवा? इकाना में टकराएंगी दो मजबूत टीमें! जानिए किसका पलड़ा भारी

Mona Jha
LSG vs CSK Head to Head
LSG vs CSK Head to Head

LSG vs CSK Head to Head: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज का मुकाबला इसे और भी खास बना रहा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज यानी 14 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं बल्कि गुरु और चेले की भिड़ंत भी है – एक तरफ हैं अनुभवी कप्तान एमएस धोनी और दूसरी तरफ उनके शिष्य ऋषभ पंत के बीच की लड़ाई है।

Read more : DC vs MI Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस आज आमने-सामने, अरुण जेटली स्टेडियम में होगा हाई वोल्टेज मुकाबला

LSG का प्रदर्शन शानदार, टॉप की रेस में शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। टीम के पास +0.162 का नेट रन रेट है और फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।यदि आज LSG जीत दर्ज करती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और वह गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंच सकती है।
टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिन्होंने अब तक कई मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला है। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Read more : RR vs RCB: IPL की सबसे दिलचस्प भिड़ंत! कौन बनेगा सुपर संडे का सिकंदर… कोहली के सामने फिर संदीप का चलेगा जादू ?

चेन्नई सुपर किंग्स पर संकट, धोनी के पास मौका

चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस सीजन कुछ खास नहीं रही है। टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और फिलहाल पॉइंट टेबल में 10वें स्थान पर है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिसके बाद एमएस धोनी ने फिर से कमान संभाली है।हालांकि धोनी के नेतृत्व में भी टीम पिछला मैच हार चुकी है। आज का मुकाबला सीएसके के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा क्योंकि लगातार हार का सिलसिला अब तोड़ना जरूरी हो गया है।

Read more : RR vs RCB: IPL की सबसे दिलचस्प भिड़ंत! कौन बनेगा सुपर संडे का सिकंदर… कोहली के सामने फिर संदीप का चलेगा जादू ?Read more :

LSG vs CSK हेड टू हेड: किसका पलड़ा भारी?

  • अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से:
  • LSG ने 3 मुकाबले जीते
  • CSK ने 1 मुकाबला जीता
  • 1 मुकाबला बेनतीजा रहा
  • CSK का LSG के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 217 रन
  • LSG का CSK के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर: 213 रन

Read more : LSG vs CSK Dream Team: चेन्नई की डूबती नैया को कौन लगाएगा पार ? Dream11 की ये टीम कर सकती है आपकी बल्ले-बल्ले

इकाना स्टेडियम में क्या कहता है रिकॉर्ड?

  • लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम अब तक आईपीएल में 17 मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है।
  • 8 बार पहले बल्लेबाजी और 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है
  • 10 बार टॉस जीतने वाली टीम जीती है
  • 6 बार टॉस हारने वाली टीम ने भी बाज़ी मारी है
  • सबसे बड़ा स्कोर: 235 रन (KKR बनाम LSG)
  • यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद देती है, लेकिन स्पिनर्स को भी यहां टर्न मिलता है।

Read more : LSG vs CSK Dream Team: चेन्नई की डूबती नैया को कौन लगाएगा पार ? Dream11 की ये टीम कर सकती है आपकी बल्ले-बल्ले

कौन होगा विजेता?

जहां एक ओर चेन्नई को जीत की सख्त जरूरत है, वहीं लखनऊ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। आंकड़े लखनऊ के पक्ष में हैं लेकिन धोनी के अनुभव को हल्के में लेना बड़ी भूल हो सकती है।अब देखना ये है कि गुरु धोनी का अनुभव भारी पड़ेगा या चेले पंत का जोश रंग लाएगा। सभी की निगाहें आज के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version