LSG vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स की दमदार वापसी.. लखनऊ को 5 विकेट से हराया

Mona Jha
चेन्नई सुपर किंग्स की दमदार वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स की दमदार वापसी

LSG vs CSK Match Highlights: इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराकर शानदार वापसी की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पंत ने संयम और आक्रामकता के मिश्रण से खेलते हुए 166 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाया।पंत के अलावा लखनऊ के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा। चेन्नई के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और विविधता के दम पर नियमित अंतराल पर विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। अंततः 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर टीम 166 रन ही बना सकी।

Read more:LSG vs CSK: माही मैजिक की फिर उम्मीद, धोनी 350 छक्कों के कीर्तिमान के करीब, कप्तानी की जिम्मेदारी भी कंधों पर

चेन्नई की ठोस शुरुआत, बीच में झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत संतुलित रही। टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन टीम को बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने पड़े जिससे दबाव बढ़ गया।मध्यक्रम में रविंद्र जडेजा और मोईन अली भी कुछ खास नहीं कर पाए और चेन्नई एक समय संकट में नजर आने लगी। स्कोरबोर्ड पर बढ़ते रनरेट के दबाव के बीच टीम को एक ठोस साझेदारी की जरूरत थी।

Read more:SRH Hotel Fire: सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में लगी आग, सभी खिलाड़ी सुरक्षित, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

धोनी और शिवम दुबे ने किया कमाल

इसी मोड़ पर एमएस धोनी और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और धैर्यपूर्वक रन बटोरते हुए मैच को चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया। दोनों ने मिलकर 50 से अधिक रनों की नाबाद साझेदारी की और कोई अतिरिक्त जोखिम लिए बिना स्कोर को धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब ले गए।धोनी की कप्तानी पारी में अनुभव और मैच को पढ़ने की कुशलता साफ नजर आई। वहीं, शिवम दुबे ने भी आक्रामक शॉट्स लगाकर रनरेट को नियंत्रण में रखा। दोनों ने संयम और आक्रामकता का संतुलन बनाते हुए 19.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

Read more:LSG vs CSK Dream11: फॉर्म से बाहर कप्तान, लगातार हार और डूबती उम्मीदें – चेन्नई सुपर किंग्स रचेगी इतिहास या होगी विदाई?

चेन्नई की दूसरी जीत

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंकतालिका में खुद को मजबूती देने की ओर कदम बढ़ाया। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को सात मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है।मैच के हीरो रहे धोनी और दुबे, जिनकी सूझबूझ और संयम ने चेन्नई को एक जरूरी जीत दिलाई। वहीं, लखनऊ को आने वाले मैचों में अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version