Lucknow Airport:लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान उठा धुआं.. मची अफरातफरी

Mona Jha
Lucknow Airport
Lucknow Airport

Lucknow Airport Accident News:लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह उस समय हलचल मच गई जब सऊदी अरब से आए एक विमान की लैंडिंग के दौरान उसके पहियों से धुआं उठता नजर आया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में सामने आई, जिसे देखकर कई लोग चिंतित हो उठे। हालांकि, जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा था और किसी भी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी या आग की पुष्टि नहीं हुई है।

Read more :Mathura News: मथुरा के माया टीले पर खुदाई के दौरान मकान ढहने से हड़कंप, मलबे में फंसे 12 से अधिक लोग, रेस्क्यू जारी

जेद्दाह से आया था विमान, सभी यात्री सुरक्षित

जानकारी के अनुसार, यह विमान सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से उड़ान भरकर लखनऊ पहुंचा था। यह एयरबस A330 श्रेणी का विमान है जो लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाला एकमात्र चौड़े शरीर वाला विमान है। जब विमान लैंड कर रहा था, उस वक्त रनवे बारिश के कारण भीगा हुआ था, जिससे हार्ड लैंडिंग की स्थिति बनी और पहियों के ज़मीन से टकराने पर धुआं उठने लगा।घटना के तुरंत बाद विमान बचाव एवं अग्निशमन विभाग (ARFF) की टीम हरकत में आ गई। टीम ने विमान को सुरक्षित घेरे में लिया और सऊदी अरबिया एयरलाइंस की तकनीकी टीम के साथ मिलकर पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

Read more :UP News: गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा, योगी आदित्यनाथ ने एअरपोर्ट पर किया स्वागत

तकनीकी जांच में नहीं मिली कोई खामी

घटना के तुरंत बाद विमान की पूरी तकनीकी जांच की गई। विमान के पहियों, ब्रेक सिस्टम और अंडर कैरिज (landing gear) को बारीकी से परखा गया। जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या क्षति की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद विमान को शाम में वापस उड़ान भरने की अनुमति दी गई और वह सुरक्षित रूप से रवाना हो गया।एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, फायर फाइटिंग और रेस्क्यू प्रोटोकॉल रनवे पर हर दिन नियमित रूप से दिया जाता है। रविवार की घटना में भी सावधानीवश पूरा सुरक्षा तंत्र सक्रिय किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Read more :UP Weather Today: भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, यूपी के कई जिलों में तापमान 45 के पार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि विमान के टायर से लैंडिंग के समय धुआं उठ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने आग लगने की आशंका जताई, लेकिन बाद में जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो यह साफ हो गया कि यह सिर्फ हार्ड लैंडिंग के कारण हुआ था।

Read more :UP News: उत्तर प्रदेश के शहरों के कायाकल्प की तैयारी, ₹1.29 लाख करोड़ की मेगा योजना तैयार

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

हवाई अड्डा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हें सुरक्षित विमान से उतारा गया और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त, एयरलाइन की ओर से भी यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी उपाय किए गए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version