Lucknow Bangladeshi: उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। राज्य के 17 नगर निकायों को उनके विवरण तैयार कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। यूपी में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर डिटेंशन सेंटर बनाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि सत्ता में वर्षों रहने के बाद अब इस मुद्दे को उठाना सिर्फ राजनीति है, जिससे घुसपैठ को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ गई है।

