Lucknow crime News : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में एक 13 वर्षीय अनुसूचित जाति की दिव्यांग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह वारदात सोमवार रात हुई, जब बच्ची अपने घर पर परिजनों के साथ सो रही थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह बच्ची की बड़ी बहन ने उसकी बिगड़ी हालत देखकर जब पूछताछ की, तब जाकर इस भयावह घटना का खुलासा हुआ।
Read more :Yogi Operation Conviction: योगी का ‘ऑपरेशन कनविक्शन’, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख
रातभर चुप रही मासूम
पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि वह हजरतगंज इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है और उसकी छोटी बहन दिव्यांग है। रोज की तरह सोमवार रात सभी लोग घर में सो गए थे। रात के समय तीन युवक, जो पड़ोस में रहते हैं, बच्ची को बहाने से अपने साथ ले गए। बच्ची देर रात वापस आई, लेकिन कुछ नहीं बताया और चुपचाप सो गई।मंगलवार सुबह जब उसकी बहन ने उसके कपड़ों पर खून के धब्बे और शरीर पर चोटों के निशान देखे, तो चिंता हुई। पूछने पर बच्ची ने हाथों के इशारे से पूरी घटना बताई और आरोपित युवकों की पहचान की। इसके बाद परिजन उसे लेकर सीधे हजरतगंज थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बच्ची के बयान और परिवार की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल ने बताया कि बच्ची की हालत को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्राथमिक जांच में जिन युवकों पर आरोप लगाया गया है, उन्हें पहचान लिया गया है।
Read more :RO/ARO परीक्षा पर सुरक्षा का सख्त पहरा, STF और पुलिस तंत्र की नजर में रहेंगे संवेदनशील केंद्र
सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच
पुलिस ने बताया कि बच्ची ने बहन को जिस रास्ते की जानकारी दी थी, वहां सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए हैं और जिन युवकों पर आरोप है, उनसे उनका मिलान किया जा रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लिया जाएगा।