Lucknow Airport Incident:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई। विमान में 151 यात्री सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी शामिल थीं।विमान जैसे ही तेज रफ्तार से टेकऑफ की प्रक्रिया में आगे बढ़ा, तभी किसी तकनीकी कारण से वह हवा में नहीं उठ पाया। स्थिति को समझते हुए पायलट ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को रनवे के अंतिम छोर से पहले ही रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Read more :UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय, इन जिलों में जमकर बारिश…
डिंपल यादव भी थीं सवार, यात्रियों में अफरा-तफरी
विमान में बैठे 151 यात्रियों को इस घटना के बाद भय और तनाव का सामना करना पड़ा। एकाएक फ्लाइट के रुक जाने से यात्रियों को यह डर सताने लगा कि कहीं कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है।डिंपल यादव, जो कि इस फ्लाइट से दिल्ली जा रही थीं, भी इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रहीं। हालांकि, एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Read more :Ayodhya में दीपोत्सव की तैयारियां तेज, 26 लाख से अधिक दीपों से रौशन होगी प्रभु श्रीराम की नगरी
यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया
घटना के तुरंत बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला। जांच के बाद सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया।एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि,“टेक्निकल असुविधा के कारण फ्लाइट को टेकऑफ से पहले रोक दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से दिल्ली भेजा गया है।”
Read more :Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप
कैप्टन की सतर्कता ने टाल दिया हादसा
विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की स्थिति में कुछ सेकंड की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती थी। पायलट ने समय पर निर्णय लेकर विमान को रनवे पर ही सुरक्षित रोक दिया, जो कि उसकी प्रशिक्षण और अनुभव का परिचायक है।यदि विमान रनवे के अंतिम छोर को पार कर जाता या उड़ान भरने की कोशिश में असफल होता, तो इसका अंजाम बहुत गंभीर हो सकता था।
Read more :Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सतर्कता, जांच के आदेश
इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विमान को तकनीकी जांच के लिए हैंगर में भेजा गया है, और उस समय मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
