Lucknow News:दोस्ती बनी दोस्त के लिए घातक!सहेली को पहले बनाया बंधक फिर,मुस्लिम दोस्त से जबरन कराया दुष्कर्म

Aanchal Singh
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के सआदतगंज इलाके में एक युवती ने अपने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर दिया। युवती ने अपनी हिंदू दोस्त को बहला-फुसलाकर अपने मुस्लिम ठेकेदार बॉयफ्रेंड अली उर्फ मेहरान के कमरे पर ले गई. वहां पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

Read More: Sambhal Committee Report: CM योगी को संभल दंगों का सौंपा गया 450 पन्नों का दस्तावेज, कई सनसनीखेज खुलासे

अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी गई

सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को कहीं शिकायत न करने के लिए युवती ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती भाई को बताई। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्या ने बताया कि दोनों आरोपितों को एक ही स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में कैसरबाग के जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शाकिबा और सआदतगंज के जवाई टोला निवासी अली उर्फ मोहम्मी मेहरान शामिल हैं। दोनों लिव-इन में रहते हैं.

पीड़िता और आरोपी की पहले से थी दोस्ती

शुरुआती जांच में सामने आया कि पीड़िता और शाकिबा की दोस्ती पढ़ाई के दौरान हुई थी. शाकिबा कई महीनों से अपने परिवार से अलग अली के साथ रह रही थी. बीते 26 अगस्त को शाकिबा ने पीड़िता को फोन कर कैसरबाग बुलाया और वहां उसे बिना जानकारी दिए अली के घर ले गई.

घर में हुआ दुष्कर्म और वीडियो रिकॉर्डिंग

घर पहुंचते ही अली ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन उसे बंधक बना लिया गया। इस दौरान शाकिबा ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया.

पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और भाई को आपबीती बताई. भाई की मदद से पीड़िता ने सआदतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शाकिबा का आपराधिक इतिहास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाकिबा ने पहले भी कई लड़कियों को इसी तरह फंसाया और अली के घर लेकर गईं. इज्जत के डर से कई पीड़ितों ने शिकायत नहीं की। शाकिबा ने अली के लिए यह सभी कार्य किए और इसके बदले मोटी रकम भी वसूली.

पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. इसके अलावा मोबाइल फोरेंसिक और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच कर सभी तथ्य सामने लाए जा रहे हैं.

Read More: UP Weather Today: मॉनसून की रफ्तार धीमी, यूपी में फिर बढ़ा पारा और उमस

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version