Lucknow News:लखनऊ में हथियारों का भंडार बरामद.. सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर से बरामद हुआ भारी मात्रा में असलहा

Mona Jha
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News:उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने लखनऊ जिले के मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज क्षेत्र में देर रात एक बेहद महत्वपूर्ण छापेमारी की। बता दें कि यहां से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हकीम के घर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में असलहा, कारतूस, बारूद, विस्फोटक सामग्री और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए गए। इसके साथ ही घर से डीबीबीएल राइफल, पिस्टल, 312 एवं 315 बोर के हथियार समेत विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई। इसके अलावा रोपी सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर क्राइम सीन से जुड़े तीन अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है।

Read more :‘स्किल्ड युवा UP को बनाएंगे देश और दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब’; निवेशकों की पहली पसंद बन रहा Uttar Pradesh

पूरे घर को किया सील

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने लगभग 500 मीटर का क्षेत्र तुरन्त सील किया हुआ था। जहां छापेमारी के दौरान घर से कुल 16 खाली बैग, हथियार बनाने के उपकरण, विस्फोटक पदार्थ, बारूद, और लैपटॉप भी जब्त हुए। आस-पास के घर खाली कराए गए ताकि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से हो सके…

Read more :Etawah News: इटावा में जातीय हिंसा का विस्फोट! कथावाचक से मारपीट के बाद ‘अहीर रेजिमेंट’ की गांव पर चढ़ाई

सलाउद्दीन की गिरफ़्तारी

मुख्य आरोपी सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार के तीन अन्य सदस्यों से भी साक्षात्कार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में ही खुलासा हुआ है कि यहां हथियार बनाकर रखने के साथ ही स्थानीय आपराधिक गिरोहों और संभवतः आतंकी साजिशों के लिए शस्त्र बनाए जा रहे थे ।

Read more :Etawah News: इटावा में जातीय हिंसा का विस्फोट! कथावाचक से मारपीट के बाद ‘अहीर रेजिमेंट’ की गांव पर चढ़ाई

सुरक्षा एजेंसियों में खलबली

इस हथियार जखीरे की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह केवल स्थानीय गिरोह ही नहीं, बल्कि बड़े आतंकी नेटवर्क की एक कड़ी हो सकता है। इन हथियारों और उपकरणों की मदद से बड़े पैमाने पर हमला या चोरी असानी से की जा सकती थी। राज्य और न्एशनल इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर नेटवर्क के अन्य सदस्यों और स्रोतों की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं

Read more :Etawah News: इटावा कथावाचक कांड के बाद बवाल! दांदरपुर गांव में घुसे ‘अहीर रेजिमेंट’ के लोग, पुलिस पर पथराव

कई दस्तावेज कब्जे में

पुलिस ने घर से जुटाए गए कॉल रिकॉर्ड्स, लैपटॉप, बैंक दस्तावेज, और बैगों के QR कोड को भी कब्जे में लिया है। इनसे साजिश की गहराई और संदिग्ध संचार के तार उघाड़े जा सकते हैं। पुलिस आरंभिक तौर पर यह पता लगाने में लगी है कि यह घटना आतंकवाद की साजिश है या स्थानीय हथियार कारोबार का हिस्सा ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version