Lucknow News: लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र की एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छात्रा का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड सुजीत यादव उसे बहला-फुसलाकर नोएडा ले गया, जहां उसने एक किराए के कमरे में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है। छात्रा ने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 4 अक्टूबर को उसे काकोरी थाने लाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
बयान बदलने के बाद घर भेजी गई थी छात्रा
काकोरी थाने के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के अनुसार, जब छात्रा को थाने लाया गया था, तब उसने सुजीत यादव के खिलाफ अपना बयान बदल दिया था। इसके चलते पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया और वह घर लौट गई। हालांकि, इस बीच छात्रा मानसिक रूप से परेशान रही और घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस की जांच अधूरी रह गई।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें सुजीत यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
ब्वॉयफ्रेंड के परिवार ने की मारपीट
मंगलवार को छात्रा दोबारा थाने पहुंची और एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि सुजीत यादव के माता-पिता, दो भाइयों और कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे नौबस्ता रेलवे लाइन पर फेंक दिया। राहगीरों ने शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई
पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर सुजीत यादव के माता-पिता, दोनों भाइयों और कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी उत्पन्न करता है। पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष जांच ही पीड़िता को न्याय दिला सकती है।
Read More: Zubeen Garg Case: जुबीन गर्ग मौत केस में नया मोड़, चचेरा भाई DSP संदीपन गर्ग गिरफ्तार
