Lucknow News: पलासियो मॉल में बार टाइम को लेकर मचा बवाल, फायरिंग का CCTV वीडियो आया सामने

Aanchal Singh
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल में बार का समय पूरा होने पर बाहर निकलने को लेकर तीन युवकों और उनके साथ मौजूद महिला डॉक्टर का बाउंसरों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मॉल की पार्किंग तक नोकझोंक पहुंच गई।

Read More: Varanasi News: वाराणसी के नमो घाट पर पहली बार हुई गंगा आरती, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पार्किंग में हुई फायरिंग, गार्ड घायल

बताते चले कि, पार्किंग में बहस के दौरान हर्ष मिश्रा ने अपने दोस्त की पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली बाउंसर पुरुषोत्तम की पीठ में लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फायरिंग के बाद मॉल में तनाव और बढ़ गया।फायरिंग के बाद कार से भाग रहे तीन युवकों और महिला डॉक्टर को बाउंसरों और गार्डों ने पकड़ लिया। मॉल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चारों को लगभग 4 मिनट 39 सेकंड तक डंडों से पीटा गया।

पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद पिटाई जारी

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा कि घटना की सूचना पर मौके पर बाइक से आए दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन करीब दो मिनट तक चारों को बेरहमी से पीटा गया। फुटेज में महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत भी की गई।

शुरुआती कार्रवाई और बाद में जांच

पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में हर्ष मिश्रा, प्रिंस वर्मा, रोहित पटेल और महिला डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। हालांकि वायरल फुटेज सामने आने के बाद अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि फुटेज की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

घटना के पीछे की पूरी कहानी

गोमतीनगर निवासी हर्ष मिश्रा, शराब व्यापारी प्रिंस वर्मा, खलीलाबाद निवासी रोहित पटेल और संविदा पर सरकारी महिला डॉक्टर शुक्रवार रात को पलासियो मॉल स्थित टॉनिक क्लब गए थे। क्लब में रात अधिक होने के कारण बाउंसरों ने चारों को बाहर जाने के लिए कहा। बाहर निकलने पर पार्किंग में विवाद फिर शुरू हो गया और हर्ष ने पिस्टल से फायरिंग की।

सवाल उठता है बाउंसरों और गार्डों के अधिकार पर

वायरल फुटेज ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बाउंसरों और गार्डों को किसी को इतनी बर्बरता से पीटने का अधिकार है? खासकर जब मामला पुलिस तक पहुंच चुका हो और महिला के साथ अभद्रता भी हुई। घटना ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आगे की जांच जारी

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात बाउंसरों और गार्डों की पहचान की जाएगी और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Read More: UP Weather: यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी, वाराणसी समेत इन जिलों में तापमान का जानें हाल…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version