Lucknow News: लखनऊ की मशहूर बाजपेयी पूड़ी भंडार पर GST का छापा, टैक्स गड़बड़ी को लेकर मचा हड़कंप

Aanchal Singh
Bajpai Puri shop Lucknow
Bajpai Puri shop Lucknow

Lucknow News: लखनऊ की जानी-मानी बाजपेयी पूड़ी शॉप पर शुक्रवार को अचानक तब हलचल मच गई जब GST विभाग की एक टीम ने दुकान पर छापा मारा। यह दुकान हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित है और शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली फूड दुकानों में गिनी जाती है। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान को अस्थायी रूप से सील कर दिया और वहां मौजूद मशीनों को जब्त कर लिया।

Read More: Prayagraj News: बीजेपी नेता के घर हुआ बम धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी…

रोजाना के लेनदेन की हो रही बारीकी से जांच

बताते चले कि, GST अधिकारियों को संदेह है कि इस प्रतिष्ठान में टैक्स भुगतान में गंभीर अनियमितताएं की जा रही थीं। टीम अब रोजाना के ट्रांजैक्शन का डाटा खंगाल रही है और उसकी तुलना बिक्री रिकॉर्ड से कर रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि दुकान के वास्तविक कारोबार की तुलना में जीएसटी का भुगतान बेहद कम किया गया है।

पिछले 5 वर्षों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी

GST टीम दुकान के पिछले पांच वर्षों के अकाउंट्स और बिक्री रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस दौरान भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। चार सदस्यीय जांच टीम ने मौके से बिलिंग मशीन और कई अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। यह भी आशंका है कि बड़ी मात्रा में नकद लेनदेन को रिकॉर्ड से बाहर रखा गया हो।

सुरक्षा के मद्देनजर दुकान के बाहर पुलिसकर्मी तैनात

जांच के दौरान दुकान के मालिक से भी लंबी पूछताछ की गई है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि टैक्स चोरी योजनाबद्ध तरीके से की जा रही थी या नहीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुकान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बाजपेयी पूड़ी भंडार पर हुई इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में भी खलबली मच गई है। लखनऊ की प्रतिष्ठित फूड शॉप्स में शामिल इस दुकान पर जीएसटी विभाग की सख्ती को टैक्स चोरी पर सख्त रवैये के तौर पर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिससे अन्य दुकानदारों पर भी असर पड़ सकता है।

Read More: UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि,मुख्यमंत्री योगी ने निगरानी के दिए निर्देश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version