Lucknow News: हजरतगंज को मिलेगा नया रूप, अवध की झलक दिखाएगा हेरिटेज लुक, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

Aanchal Singh
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ का सबसे व्यस्ततम इलाका जबरतगंज जल्द ही एक नए कलेवर में नजर आएगा. यहां की इमारतों को हेरिटेज लुक देने की कवायद शुरु हो चुकी है. जिलाअधिरापी विशाख जी ने सोमवार को इस संमंध में एक बैठक की,जिसमें हजरतगंज के सौंदीर्यीकरण कार्यों पर चर्चा हुई. बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल रहे.

Read more: UP News: नया अध्यक्ष,मंत्रिमंडल में फेरबदल और 2027 चुनाव, Delhi में योगी-मोदी की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

फसाड और साइनेज में होगा बदलाव

फसाड और साइनेज में होगा बदलाव

बताते चले कि, सोमवार को हुई बैठक में यब तय किया गया कि हजरतगंज की सभी इमारतों के फसाड  (बाहरी हिस्से ). साइनेज बोर्ड, स्ट्रीट फर्नीचर, बोलार्ड और बिजली के खंभों को एक तयशुदा रंग और डिजाइन में बदला जाएगा. इस बदलाव से हजरतगंज की पहचान एक हैरिटेज मार्केट के रुप में उभरकर सामने आएगी, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इमारतों के रंगों में केवल मामूली बदलाव किया गया है, जिससे क्षेत्र का पारंपरिक स्वरुप बरकरार रहेगा.

व्यापारियों से सहयोग की अपील

जिलाअधिकारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कबा कि वे फसाड कंट्रोल गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वे बेतरतीब ढंग से लगी होर्डिंग्स को हटाने में प्रशासन और प्राधिकरण का सहयोग करें। व्यापारियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और अपने स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया.

लगेंगे आयरन रेलिंग, वुडेन बेंच और नई स्ट्रीट लाइटें

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हजरतगंज के सौंदर्यीकरण के तहत कई नए कार्य कराए जाएंगे. इनमें कास्ट आयरन की रेलिंग, वुडेन फिनिशिंग की बेंच, डबल आर्म स्ट्रीट लाइट्स, और बोलार्ड लगाए जाएंगे। पैदल चलने वालों के लिए पाथवे को सुव्यवस्थित किया जाएगा और वहां पर डिजाइनर डस्टबिन लगाए जाएंगे, ताकि स्वच्छता के साथ सौंदर्य भी बना रहे.

दोनों किनारों पर लगेंगी नई लाइटें

सेंट्रल वर्ज के खंभे हटेंगे, दोनों किनारों पर लगेंगी नई लाइटें

एलडीए उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सड़कों के बीचों-बीच लगे बिजली के खंभों को हटाया जाएगा और उनकी जगह सड़क के दोनों किनारों पर आकर्षक डिजाइन की स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी. इन लाइट्स के डिजाइन को लेकर भी सभी संबंधित पक्षों में सहमति बन गई है.

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

इस अहम बैठक में एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के साथ नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो, जलकल और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे। सभी विभागों ने मिलकर हजरतगंज के सौंदर्यीकरण के कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.

लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज को हेरिटेज लुक देने की दिशा में जिला प्रशासन और एलडीए की यह पहल न केवल सौंदर्य बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी इसे और आकर्षक बना देगी। आने वाले समय में हजरतगंज एक नए, सुसज्जित और ऐतिहासिक स्वरूप में सामने आएगा.

Read more: Sonam Raghuwanshi News: जेल में कैद सोनम के तेवर बरकरार, कोई पछतावा नहीं…जेल से आई हैरान करने वाली जानकारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version