Lucknow News:लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित होटल वियाना इन में ओमान के पांच नागरिक पिछले 14 दिनों से ठहरे हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन विदेशी नागरिकों ने होटल में ठहरने के लिए केवल अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी जमा कराई, जबकि भारतीय कानून के अनुसार किसी भी विदेशी नागरिक को होटल में ठहरने से पहले वैध और पूरे दस्तावेज देना जरूरी होता है। इसके बावजूद होटल प्रशासन ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को जानकारी दी।
Read more :Bahraich News: बहराइच राइस मिल में बड़ा हादसा, ड्रायर फटने से 5 मजदूरों की मौत, 3 घायल
पुलिस की जांच से हुआ खुलासा
गुरुवार को गोमतीनगर पुलिस को एक सूचना मिली कि होटल वियाना इन में ओमान के कुछ नागरिक कई दिनों से बिना सही दस्तावेजों के ठहरे हुए हैं। बीट प्रभारी एसआई कंचन तिवारी ने एसआई आनंद कुमार और दीपक कुमार यादव के साथ होटल पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि पांचों विदेशी नागरिक होटल में रुके हुए हैं, लेकिन उनके पास सिर्फ पासपोर्ट की फोटोकॉपी है। असली दस्तावेज उनके पास नहीं हैं।
होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ FIR
पुलिस की पूछताछ के दौरान होटल के मैनेजर आदिल ने मालिक गौरव कश्यप को बुलाया। गौरव ने पुलिस को सभी नागरिकों की पासपोर्ट की फोटोकॉपी दिखाई। पुलिस ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज कर दी है। उन पर बिना सूचना के विदेशी नागरिकों को ठहराने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
एलआईयू और एफआरआरओ को भी दी गई जानकारी
मामला सामने आने के बाद एलआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची और अपनी रिपोर्ट फॉरेनर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) को भेज दी है। FRRO अब आगे की जांच करेगा कि ये नागरिक किस उद्देश्य से भारत आए हैं और उन्होंने दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी तो नहीं की है।
Read more :UP News: ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई आए….’ यूपी में योगी की तबादला एक्सप्रेस पर अखिलेश यादव का तंज
कहां जाते हैं ये नागरिक दिनभर?
होटल स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि ओमान के ये सभी नागरिक हर सुबह होटल से बाहर चले जाते हैं और शाम को वापस आते हैं। दिनभर कहां रहते हैं, क्या करते हैं – इस बारे में न तो होटल प्रशासन को जानकारी है और न ही किसी अन्य स्रोत को। इससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Read more :UP News: ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई आए….’ यूपी में योगी की तबादला एक्सप्रेस पर अखिलेश यादव का तंज
कौन-कौन हैं ये नागरिक?
- सालेह अली मसूद नासिर उल रूशैदी – 22 अप्रैल से ठहरे
- महमूद सालेह आदिम अल आष्शी – 19 अप्रैल से ठहरे
- खमीस सलीम शर्मास अल गनबूसी – 14 व 15 अप्रैल को ठहरे, फिर 17 अप्रैल को वापस आए
- सलीम खमीस सलीम अल गनबूसी – 17 अप्रैल से ठहरे
- अलनूद अहमद सुलेमान हदइल अल रहबी – 17 अप्रैल से ठहरे
Read more :UP News: ‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई आए….’ यूपी में योगी की तबादला एक्सप्रेस पर अखिलेश यादव का तंज
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यह देखा जा रहा है कि क्या ये नागरिक वैध उद्देश्य से भारत आए हैं या उनके भारत आने के पीछे कोई और मकसद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआरआरओ और अन्य एजेंसियां गहन जांच में जुटी हैं।