Lucknow News: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लखनऊ के कैंट क्षेत्र में बीते दो दिनों से तेंदुआ देखे जाने की खबरों ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वन विभाग ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ट्रैप कैमरे लगाए हैं और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही सेना के जवानों की मदद से इलाके में कांबिंग की जा रही है।
कैंट क्षेत्र में मिले तेंदुए के पैरों के निशान
आपको बता दे कि, तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए इक्षुपुरी कॉलोनी के पास एक राहगीर ने तेंदुए को मोबाइल में कैद किया है। इसके साथ ही छह से सात इंच के पगचिन्ह भी मिले हैं। हालांकि, सोमवार रात भर की कांबिंग में तेंदुए का कोई ठिकाना नहीं मिल सका। मंगलवार सुबह से ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया गया है।
ट्रैप कैमरों से हो रही निगरानी
वन विभाग के डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि कैंट क्षेत्र के गन्ना अनुसंधान केंद्र के आसपास तेंदुए के छिपे होने की संभावना है। इलाके में पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 7839434282 (वन विभाग) और 9838583846 (कैंट सेक्शन ऑफिसर) भी जारी किए गए हैं ताकि आम लोग तेंदुए से जुड़ी जानकारी दे सकें।
सेना और छावनी परिषद ने संभाली कमान
कैंट क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सेना के जवानों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हैं। लोगों को सतर्क रहने के लिए पैंफलेट बांटे जा रहे हैं। डीएफओ ने आश्वस्त किया है कि तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
बहराइच में घर में घुसा तेंदुआ
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के मटही गांव में तेंदुआ एक घर में घुस गया। किसान मलकीत सिंह के घर में पालतू कुत्ते के भौंकने पर परिवार जाग गया और शोर मचाने से तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि टीम मौके पर भेज दी गई है और जांच जारी है।
बाघ के हमले की घटनाएं भी बढ़ी
तीन दिन पहले सुजौली थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में बाघ ने एक युवक सुशील उर्फ पप्पू पर हमला कर दिया था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। वहीं एक अन्य घटना में हाथी महावत का सहायक इरशाद अली बाघ के हमले में घायल हो गया जब वह नमाज पढ़कर लौट रहा था। ये घटनाएं वन्यजीवों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती हैं।
पश्चिम यूपी के जंगलों से लगे इलाकों में बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे लोगों में डर और चिंता का माहौल है। वन विभाग व सेना की संयुक्त कोशिशों से इन जानवरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, लेकिन स्थानीय नागरिकों की सतर्कता भी बेहद जरूरी है।
Read More: iPhone 17 सीरीज में नेटवर्क और कैमरा बग ने बढ़ाई Apple की चिंता, यूजर्स परेशान
