Lucknow News:एक बार फिर दहला लखनऊ.. जमीन में दबे पटाखों में हुआ विस्फोट, मची अफरा तफरी

Mona Jha
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News:लखनऊ की कुर्सी रोड स्थित बेहटा गांव एक बार फिर धमाके से दहल उठा। बुधवार सुबह लगभग 6 बजे एक तेज़ विस्फोट हुआ, जिससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका उस गड्ढे में हुआ जहां कुछ दिन पहले अवैध पटाखों को नष्ट करने के लिए दबाया गया था।

Read more :Shilpa Shetty का इमोशनल अलविदा… बैस्टियन रेस्टोरेंट पर लगा ताला, धोखाधड़ी केस बना वजह?

विस्फोट से कोई जनहानि नहीं

गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि गांव के कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन की ओर से बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है, जो घटना की जांच में जुटी हुई है।

Read more :Suhana Khan Land Case: शाहरुख खान की बेटी पर अलीबाग में जमीन खरीद नियम तोड़ने का आरोप, जांच शुरू

रविवार को भी हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि इसी गांव में रविवार को भी एक बड़ा विस्फोट हुआ था। दोपहर करीब 11:30 बजे, अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त धमाका हुआ, जिसमें फैक्ट्री संचालक आलम और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे और आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Read more :Kanpur News: सड़क पर गिरे युवक की दरोगा ने सीपीआर से बचाई जान…

दूसरी जगह भी हुआ था विस्फोट

रविवार शाम को ही बेहटा गांव में एक और जगह धमाका हुआ था, जिसमें एक गाय की मौत हो गई थी और एक भैंस घायल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित पटाखे, बारूद जब्त किए। इस विस्फोटक सामग्री को तालाबों में फेंका गया और कुछ को करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर नष्ट किया गया था।

Read more :CDSL Share Price: CDSL शेयर की तेजी रुकेगी नहीं? जानें टारगेट और फंडामेंटल अपडेट

नष्ट किए गए पटाखों में हुआ विस्फोट

बुधवार सुबह जो विस्फोट हुआ, वह इन्हीं गड्ढों में दबाए गए पटाखों में हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट प्राकृतिक रूप से हुआ या किसी बाहरी कारण से। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। बम निरोधक दस्ते ने भी इलाके को सील कर दिया है ताकि आगे किसी और विस्फोट की संभावना को टाला जा सके।

Read more :CDSL Share Price: CDSL शेयर की तेजी रुकेगी नहीं? जानें टारगेट और फंडामेंटल अपडेट

अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

इस घटना को लेकर अब तक किसी भी अधिकारी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमयी विस्फोट का कारण सामने आएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version