Lucknow News: काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ हुई अपमानजनक घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला बोला है। संजय सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीड़ित बुजुर्ग का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “जाति पूछी, धर्म नहीं।” उन्होंने इस घटना को जातीय भेदभाव का घिनौना उदाहरण बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सामाजिक नफरत का माहौल बन गया है।
Read More: Lucknow News: जमघट पर्व पर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से हुआ रोशन, डिप्टी सीएम ने की पतंगबाजी में शिरकत
AAP का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित से करेगा मुलाकात
बताते चले कि, संजय सिंह ने जानकारी दी कि आज शाम आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित बुजुर्ग के परिवार से मिलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में दिनेश पटेल (निवर्तमान प्रदेश महासचिव), इमरान लतीफ (बौद्ध प्रांत अध्यक्ष), कै. सरबजीत सिंह (प्रभारी) और जनक प्रसाद (अयोध्या प्रांत) जैसे नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश को “जातीय नफरत और सामाजिक भेदभाव” से मुक्त करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
संजय सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि “बीजेपी राज में दलित होना ही अपराध बन गया है।” उन्होंने पीड़ित बुजुर्ग को पासी समाज का बताते हुए कहा कि उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया। उन्होंने घटना को “नए भारत की शर्मनाक तस्वीर”* बताया और केंद्र तथा राज्य सरकार से सवाल किए।
चंद्रशेखर आज़ाद ने तीखी आलोचना की
भीम आर्मी के नेता और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भी घटना की तीखी आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह दलित विरोधी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन है।” उन्होंने बताया कि बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग से पानी पीते समय थोड़ा पानी नीचे गिर गया था, जिसे लेकर उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और अपमानित किया गया। उन्होंने कहा, “यह संविधान की आत्मा पर प्रहार है और सरकार को आरोपी को कड़ी सजा देनी चाहिए।”
कौशल किशोर ने की पीड़ित से मुलाकात
विवाद बढ़ने पर बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज से पूर्व बीजेपी सांसद कौशल किशोर, साथ ही बीजेपी विधायक अमरेश रावत पीड़ित बुजुर्ग से मिलने पहुंचे। कौशल किशोर ने पीड़ित को अपना पुराना मित्र बताया और कहा कि यह घटना “अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण” है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
क्या है काकोरी की घटना?
काकोरी में सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति शीतला माता मंदिर के सामने से गुजर रहे थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गए और पानी पीने लगे। पानी पीते समय कुछ पानी नीचे गिर गया। यह देखकर पास की दुकान से एक व्यक्ति आया और बुजुर्ग को डांटना शुरू कर दिया। उसने कथित तौर पर कहा कि “अब मंदिर को शुद्ध करना होगा”, और फिर पूरे मंदिर को धुलवाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
काकोरी की यह घटना दलित समाज के खिलाफ भेदभाव और उत्पीड़न के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ले आई है। विपक्षी दल इसे भाजपा की “जातिवादी सोच” का परिणाम बता रहे हैं, जबकि प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आगे क्या रुख अपनाया जाता है।
Read More: Chitrakoot News: चित्रकूट में ऐतिहासिक गधा मेला आरंभ, फिल्मी सितारों के नाम वाले गधों ने खींचा ध्यान
