Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आईआईएम रोड स्थित एल्डिको सिटी तिराहा के पास एक अपार्टमेंट में सोसाइटी अध्यक्ष और उसके साथियों ने एक युवती और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने कपड़े फाड़ दिए, छेड़छाड़ की, लात-घूसे मारे और सिर दीवार पर पटक दिया। विरोध करने पर भाई को भी बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, उन्होंने युवती के गले से सोने की चेन, बाली, ₹20,000 नकद और मोबाइल लूट लिया। चार दिन तक पुलिस से गुहार लगाने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने तुरंत केस दर्ज कराया।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती
बताते चले कि, पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अपार्टमेंट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। घटना वाले दिन गुरुवार को सोसाइटी अध्यक्ष रमन सिंह अपने साथियों के साथ दरवाजा पीटने लगे।दरवाजा देर से खोलने पर उन्होंने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया और फ्लैट के अंदर घुस गए।इसके बाद उन्होंने गालियां दी, मारपीट की, कपड़े फाड़े और बाल पकड़कर युवती को दीवार में दे मारा। उसका भाई बचाने आया तो उसे भी लात-घूसे और डंडों से पीटा गया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट कर फरार हो गए।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़िता ने बताया कि वह चार दिन तक थाने और चौकी के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।थक-हारकर उसने मंगलवार दोपहर थाने के बाहर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।वीडियो में युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने तत्काल संज्ञान लिया और मड़ियांव पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर सोसाइटी अध्यक्ष रमन सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का पक्ष: पहले भी गार्ड से हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, चार दिन पहले युवती का अपार्टमेंट के गार्ड से गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।विवाद के दौरान युवती ने गार्ड का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जिससे वह टूट गया।इसी विवाद को लेकर सोसाइटी में तनाव बढ़ा था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और जांच में हर एंगल पर विचार किया जा रहा है।
Read More: Lucknow News: जमघट पर्व पर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से हुआ रोशन, डिप्टी सीएम ने की पतंगबाजी में शिरकत
जान से मारने का प्रयास भी किया गया
पीड़िता के मुताबिक, सोसाइटी अध्यक्ष और उसके साथियों ने उसे बाल पकड़कर बालकनी की ओर घसीटा और कहा कि “इसे नीचे फेंक दो।”जब उन्होंने धक्का दिया, तो वह तीसरी मंजिल से गिरते-गिरते बची।युवती का कहना है कि हमलावरों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया, जिसमें मारपीट और सबूतों के वीडियो थे। उस मोबाइल में उसके Grow ऐप अकाउंट में ₹1.6 लाख का निवेश भी था, जिससे उसकी आर्थिक क्षति हुई है। पीड़िता को आशंका है कि आरोपी सबूत नष्ट करने की कोशिश कर सकते हैं।
अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की।उन्होंने प्रशासन से कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़िता को न्याय मिले।वहीं, लखनऊ पुलिस का कहना है कि मामले की सघन जांच जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। लखनऊ की यह घटना पुलिस की कार्यशैली और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सोसाइटी अध्यक्ष और उनके साथियों पर कब तक कार्रवाई होती है और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।
Read More: Lucknow News: लखनऊ में साइबर ठगी के दो बड़े मामले, ED-ATS और टेलीग्राम के नाम पर लाखों की ठगी…

