Lucknow: मलिहाबाद में दीवाली की रात 77 साल पुराने शिवलिंग को उखाड़ा, नंदी की मूर्ति तोड़ी…ग्रामीणों में फैला आक्रोश

दीवाली की रात 77 साल पुराने इस शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग को उखाड़ दिया गया, वहीं नंदी भगवान की मूर्ति भी पास की नहर में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई।

Akanksha Dikshit
Malihabad

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद के ढकवा गांव में दीवाली की रात अराजकतत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया। 77 साल पुराने इस शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग को उखाड़ दिया गया, वहीं नंदी भगवान की मूर्ति भी पास की नहर में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई। इस घटना के बाद गांव के लोगों में गहरा आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Read more: Tirupati Laddu Controversy: ‘मंदिर में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही हों तैनात’ TTD के नए अध्यक्ष BR नायडू ने सुनाया फरमान

CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी अमोल मूर्कुट ने बताया कि घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

दीवाली की रात अराजकतत्वों ने दिया वारदात को अंजाम

ढकवा गांव में स्थित इस शिव मंदिर की स्थापना 1947 में की गई थी, जो ग्रामीणों के लिए धार्मिक आस्था का केंद्र है। दीवाली की रात ग्रामीणों ने मंदिर में दीप जलाए और पूजा-अर्चना की थी। भोर में जब कुछ ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग गायब है और नंदी की मूर्ति नहर में क्षतिग्रस्त पड़ी है।

Read more: Bihar News: पप्पू यादव को मिली धमकी पर पत्नी रंजीत रंजन का बयान हुआ वायरल, बोलीं-‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’

कैंट क्षेत्र में भी हुई थी प्रतिमा खंडित करने की घटना

लखनऊ में ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा में मरी माता मंदिर में भी हुई थी, जहां धार्मिक स्थल पर स्थापित प्रतिमा को देर रात खंडित किया गया था। इस घटना के बाद भी इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में नई प्रतिमा की स्थापना कराई। घटना के बाद कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किसी बड़े विवाद को टाल दिया था।

Read more: पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष अर्थशास्त्री Bibek Debroy का निधन, PM मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं

आस्था पर हमला होने से फैला तनाव का माहौल

ढकवा गांव के शिव मंदिर में हुई इस तोड़फोड़ से न सिर्फ ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि माहौल में भी तनाव फैल गया है। मंदिर से शिवलिंग का गायब होना और नंदी की मूर्ति का क्षतिग्रस्त मिलना लोगों के आस्था पर हमला है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त के बाहर हैं और प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मलिहाबाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस धार्मिक स्थल पर अब सुरक्षा बढ़ाई जाएगी ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Read more: Kanpur Fire Accident: त्योहार की खुशियों में छाया मातम! विस्फोट से दहला कानपुर, खून से सन गयी सड़कें….हादसे की जांच में जुटी पुलिस

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version