Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी नन्ही देवी (58) की सिलबट्टे से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपने दामाद रवि रावत को फोन कर कहा कि “तुम्हारी सास मर गई है” और मौके से फरार हो गया।
Lucknow News: लखनऊ में ट्रैफिक अलर्ट, इन 10 रास्तों पर गाड़ी मोड़ी तो फंस जाएंगे
दामाद की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
बताते चले कि, हत्या की जानकारी मिलते ही दामाद रवि ने पुलिस को सूचना दी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दामाद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू की गई।
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी, परिवार का परिचय
इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका नन्ही देवी माढरमऊ कला गांव की रहने वाली थीं और पिछले डेढ़ साल से अपनी बेटी रोशनी और दामाद रवि रावत के साथ रह रही थीं। दामाद रवि निजी स्कूल में वैन चलाता है, जबकि उसकी पत्नी घरों में काम करती है। आरोपी पति नन्हकऊ भी एक अपार्टमेंट में सफाई का काम करता था।
Lucknow News: Delhi Blast के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, छापेमारी तेज
सुबह की वारदात
दामाद रवि ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह वह और उसकी पत्नी रोज की तरह काम पर निकल गए थे। घर पर सास नन्ही देवी पति नन्हकऊ के साथ थीं। इसी दौरान साढू अजय ने नन्ही देवी से बात कराने के लिए नन्हकऊ को फोन किया। इस पर नन्हकऊ ने चौंकाने वाला जवाब दिया कि “वह मर गई है।”
परिवार को मिली सूचना, खून से लथपथ मिला शव
जानकारी मिलते ही अजय ने तुरंत रोशनी की बेटी को खबर दी। परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि नन्ही देवी खून से लथपथ मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था।रवि ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
देर शाम आरोपी पति गिरफ्तार
पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी पति नन्हकऊ को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने पत्नी की हत्या क्यों की और इसके पीछे क्या कारण था।

