Lucknow: लखनऊ वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, गोमतीनगर के विभूतिखंड में 15 मंजिला बस अड्डा बन रहा है जिसकी लागत करीब 250 करोड़ रुपये है। ये बस अड्डा अपनी खूबसूरती और सुविधाओं में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को सीधी टक्कर देगा। बता दें कि, इसकी सुविधा यात्रियों को 2 साल के अंदर ही मिलने लगेंगी।
60 हजार यात्रियों को राहत
आपको बता दें कि, बहुमंजिला बस अड्डे पर 70 करीब 70 प्लेटफॉर्म होंगे मौजूद होंगे जिसपर रोज 1200 बसें आवाजाही करेंगी। इसके साथ ही इसमें 60,000 यात्रियों को बेहद फायदा होगा। इसमें और भी कई व्यवस्थाएं होंगी जैसे की 16 इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग ठहराव के साथ-साथ 80 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। बता दें कि, ये 60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहा है।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, शानदार डिजाइन…
बस अड्डे की बात करें इसकी डिजाइन फाइनल हो चुकी है, जिसमें ये देखा गया है कि ये शानदार और मॉडर्न लुक दे रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए यहां होंगे:
- एसी वेटिंग लाउंज और रेस्टरूम
- शॉपिंग मॉल और फूड प्लाज़ा
- बैंक और एटीएम
- 100 से अधिक शौचालय
- 750 वाहनों की पार्किंग
- कंट्रोल रूम
- डाकघर और पुलिस बूथ
लखनऊ में मिलेंगे अब 3 हाइटेकर बस अड्डे…
उत्तर प्रदेश रोडवेज पूरे प्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत नए बस अड्डों का निर्माण करा रहा है। लखनऊ में इस योजना के तहत कुल 454 करोड़ रुपये की लागत से तीन प्रमुख परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है:
- विभूतिखंड बस अड्डा – ₹250 करोड़ की लागत से बन रहा है
- चारबाग बस अड्डा – ₹50 करोड़ की लागत निर्धारित
- अमौसी वर्कशॉप – ₹154 करोड़ में विकसित किया जा रहा है
रोडवेज अधिकारियों ने कहा…
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर नया बस अड्डा विकसित किया जा रहा है। इस स्थान का चयन इसलिए किया गया है ताकि रेलवे स्टेशन और बस अड्डा दोनों एक ही क्षेत्र में रहकर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, यह नया बस अड्डा सिर्फ यात्रा सुविधा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह व्यापारिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी लाभकारी साबित होगा। इससे यात्रियों को एकीकृत परिवहन सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।