Lucknow News: यूपी में चालान न भरने वालों की खैर नहीं! 9000 वाहनों की RC सस्पेंड, सड़क पर दिखी तो सीज

लखनऊ में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। परिवहन विभाग ने 9000 से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन (RC) सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि इन पर 10 से ज्यादा चालान बकाया थे। RC सस्पेंड होने से इंश्योरेंस और बिक्री रुक जाएगी। सड़क पर दिखने पर गाड़ी सीज होगी।

Aanchal Singh
Lucknow News
लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस का 'RC सस्पेंड' एक्शन

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब तक की सबसे कड़ी और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस बार पुलिस ने सिर्फ चालान काटने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि बकायेदार चालान न भरने वाले वाहन मालिकों पर सीधा शिकंजा कस दिया है। परिवहन विभाग ने एक ही आदेश में लगभग 9000 वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उन लापरवाह वाहन मालिकों के लिए एक सख्त संदेश है, जो बार-बार नियम तोड़ते हैं और जुर्माना भरने में कोताही करते हैं।

Lucknow News: लखनऊ में FSDA का मेगा एक्शन! लुलु हाइपरमार्केट सील, KFC आउटलेट बंद

बकायेदार वाहनों पर आर-पार की कार्रवाई

ट्रैफिक विभाग द्वारा की गई जांच में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जो शहर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की भयावह तस्वीर पेश करते हैं:

  • दो स्कूटी ऐसी मिलीं जिन पर 200 से भी अधिक चालान पेंडिंग हैं।
  • 435 वाहन ऐसे हैं जिन पर 50 से ज्यादा चालान दर्ज हैं।

कुल मिलाकर, पुलिस ने 13,800 ऐसे वाहनों की एक लंबी लिस्ट तैयार की थी, जिन पर 10 या उससे अधिक चालान बकाया थे।इस अभियान के पहले चरण में, सबसे अधिक बकाये वाले 9000 वाहनों की RC निलंबित कर दी गई है। यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा; अन्य जिलों की ऐसी लिस्ट उनके-अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को भेज दी गई है। यह साफ संकेत है कि यह कड़ा एक्शन आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में लागू होने वाला है।

RC सस्पेंड होने का मतलब

एक बार वाहन का रजिस्ट्रेशन (RC) निलंबित हो जाने के बाद, वाहन मालिक को कई बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद अब इन 9000 वाहनों के लिए:

  • वाहन का इंश्योरेंस (बीमा) नहीं कराया जा सकता है।
  • सर्विस बुक में किसी भी तरह का अपडेट नहीं होगा।
  • सबसे महत्वपूर्ण, वाहन की बिक्री या ट्रांसफर बिल्कुल भी संभव नहीं है।

एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने साफ चेतावनी दी है कि RC सस्पेंड होना सिर्फ शुरुआत है। यदि निलंबित RC वाले ये वाहन सड़क पर पाए गए, तो उन्हें मौके पर ही सीज/जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए शहर भर में निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

Lucknow News: लखनऊ IIM रोड हादसे से मचा हडकंप, 2 लोगों ने गंवाई जान

जुर्माना भरते ही बहाल होगी RC

ARTO प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने सभी वाहन मालिकों को इस बड़ी कार्रवाई से बचने का आसान रास्ता बताया है। उन्होंने सलाह दी है कि जुर्माना भरते ही RC स्वतः बहाल हो जाएगी। उनका कहना है कि जितनी ज्यादा देरी की जाएगी, उतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए सभी वाहन मालिकों को तुरंत ‘Parivahan’ ऐप पर जाकर अपना वाहन नंबर डालकर चालान की स्थिति की जांच करनी चाहिए और बकाया जुर्माने का भुगतान करना चाहिए।

दोहराए गए अपराध बन रहे RC निलंबन का कारण

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह RC निलंबन की कार्रवाई उन गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों के कारण हो रही है, जिन्हें वाहन मालिक बार-बार दोहरा रहे हैं। जिन गलतियों के कारण सीधे RC सस्पेंड हो रही है, उनमें शामिल हैं:

  • बिना हेलमेट 10 बार तक पकड़ा जाना।
  • बार-बार बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना।
  • ओवर स्पीड (तेज गति), रेड लाइट जंप, और गलत साइड ड्राइविंग।
  • नो पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़ा करना।

लखनऊ पुलिस का यह अभियान शहर को चालान मुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया एक कड़ा और प्रभावी कदम है। प्रशासन का संदेश स्पष्ट है—ट्रैफिक नियम मानो, चालान समय पर भरो, वरना भविष्य में गाड़ी चलाना तो दूर, गाड़ी रखना भी मुश्किल हो जाएगा।

Lucknow News: योगी का अवैध घुसपैठियों पर एक्शन! ‘असमिया आधार’ वालों की धरपकड़, बाहर खदेड़ने की तैयारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version