लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
लखनऊ: मोहनलालगंज में सोमवार की देर रात सड़क पार कर शौच के लिये जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक सड़क पर गिर गया। इसी बीच मौके से भागने के लिए चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। ट्रक सड़क पर गिरे युवक को रौंदते हुये उसे 200 मीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान युवक का शव दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया। हादसे में चालक ट्रक समेत भाग निकला। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पिता की 19 दिन पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है।
Read More: Accident: विक्रम टैम्पो टोल के डिवाइडर से टकराई,चालक गंभीर रुप से घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी
मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव निवासी मुस्तकीम मैकेनिक था। वह सोमवार की देर रात करीब 11.30 बजे अपने घर से शौच के लिये निकला। वह सिसेंडी-मौरांवा मार्ग पार कर रहा था। तभी मौरांवा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच चालक ने भागने के चक्कर में ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। ट्रक युवक को रौंदते हुये 200 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। इस दौरान उसका शव दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया था। ट्रक समेत चालक मौके से भाग निकला।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
सूचना के काफी देर बाद भी पुलिस के मौके पर ना पहुंचने पर नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर आलोक राव को फोन कर हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।
मृतक के परिवार में बड़ा भाई समीर व मां शन्नो हैं। उसके पिता की 19 दिन पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मृतक के परिजनों के तहरीर पर हादसा करने वाले अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Read more: KGMU में दूसरे दिन भी सर्वर ठप,बगैर रिपोर्ट के लौटे 500 से ज्यादा मरीज

