Maa Box Office Collection Day 4: ‘मां’ बॉक्स ऑफिस पर कितना टिकी? देखें चार दिन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी और अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के तहत रिलीज़ हुई यह फिल्म इमोशनल और थ्रिलिंग कंटेंट के चलते दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है।

Nivedita Kasaudhan
MAA
MAA

Maa Box Office Collection Day 4: काजोल स्टारर हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘मां’ (Maa) को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी और अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के तहत रिलीज़ हुई यह फिल्म इमोशनल और थ्रिलिंग कंटेंट के चलते दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है।

फिल्म ने शुक्रवार को 4.65 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग की थी, जबकि शनिवार को इसके कलेक्शन में और उछाल आया और इसने 6 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की।

Read more: Shefali Jariwala: शुरुआती जांच में खुली मौत की वजह..फ्रिज में रखा खाना बना बना वजह, पति का बड़ा बयान

कलेक्शन में आई भारी गिरावट

MAA
MAA

ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘मां’ (Maa) ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को केवल 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस गिरावट के बाद फिल्म की कुल चार दिनों की कमाई अब 19.90 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

फिल्म की कहानी

‘मां’ (Maa) एक माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा है, जिसकी कहानी एक मां और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में काजोल एक ऐसी प्रोटेक्टिव मां का किरदार निभा रही हैं जो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म का भावनात्मक पक्ष और काजोल की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसीलिए वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन नॉन-हॉलीडे सोमवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई।

टॉप 10 फिल्मों में होगी शामिल?

अब सवाल उठता है कि क्या काजोल स्टारर यह फिल्म 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में जगह बना पाएगी? इस लिस्ट में शामिल होने के लिए ‘मां’ (Maa) को कम से कम 40.73 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी ताकि वह ‘द डिप्लोमैट’ को पछाड़ सके, जो इस समय दसवें स्थान पर है।

आने वाले दिनों में फिल्म को 4 जुलाई को रिलीज़ होने वाली ‘मेट्रो इन डिनो’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है। ऐसे में टिकट विंडो पर भीड़ बढ़ेगी और ‘मां’ (Maa) के लिए अपनी पकड़ बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

आगे की राह कैसी होगी?

अब सबकी निगाहें मंगलवार के आंकड़ों पर टिकी हैं। अगर फिल्म सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को स्टेबल रहती है या थोड़ा उछाल दिखाती है, तो यह इसके लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस के लिए अच्छा संकेत होगा। फिलहाल, फिल्म के कंटेंट और काजोल की स्टार पावर को देखते हुए इसमें आगे और भी बेहतर परफॉर्म करने की संभावना नजर आ रही है।

MAA
MAA

Read more: Maa Box Office Collection Day 3: काजोल की ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका,जानिए अब तक की पूरी कमाई?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version