Maalik Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के जानें मानें एक्टर राजकुमार राव और खूबसूरत एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ को क्रिटिक्स रिव्यू मिल रहे थे। इसी के चलते इस फिल्म की कलेक्शन कुछ खास नहीं चल रही थी. लेकिन वीकेंड में इन्होंने ताबड़तोड कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं मंडे टेस्ट में ‘मालिक’ पास हुआ या फेल?
11 जुलाई को ही रिलीज…
राजकुमार जिस भी फिल्म में रहते हैं उस फिल्म की जान बन जाते हैं साथ ही अब तक की सभी फिल्मों में इनका कॉमेडी सीन मेन रहता था। लेकिन पहली बार ये गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे। बता दें कि 11 जुलाई को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसके चलते पहले ही दिन फिल्म को शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियों और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन से क्लैश करना पड़ा था.
फिल्म का टोटल कलेक्शन जानिए…
- फिल्म ‘मालिक’ ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
- दूसरे दिन कलेक्शन में 40% की वृद्धि हुई और फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- तीसरे दिन भी कमाई में स्थिरता रही और फिर से 5.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए।
- अब तक ‘मालिक’ की चार दिनों की कुल कमाई 15.90 करोड़ रुपये हो चुकी है।

बजट वसूल कर पाएगी या नहीं…
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी रफ्तार में चल रही है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये फिल्म अपना 54 करोड़ के बजट को वसूल कर पाएगी या नहीं…दरअसल, रिलीज के 4 दिन के बाद भी आधा बजट भी अब तक वसूल नहीं कर पाएगी। इसने रिलीज के चार दिनों में 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
फिल्म की पूरी कहानी जानिए…
यह फिल्म 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है, जो महत्वाकांक्षा, सत्ता और हिंसा जैसे गहन विषयों को दर्शाती है। इसका निर्देशन पुलकित ने किया है, जबकि निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के सहयोग से किया है। फिल्म में राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में शामिल हैं।