Maalik Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के जानें मानें एक्टर राजकुमार राव और खूबसूरत एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ को क्रिटिक्स रिव्यू मिल रहे थे। इसी के चलते इस फिल्म की कलेक्शन कुछ खास नहीं चल रही थी. लेकिन वीकेंड में इन्होंने ताबड़तोड कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं मंडे टेस्ट में ‘मालिक’ पास हुआ या फेल?
11 जुलाई को हुई रिलीज…
राजकुमार जिस भी फिल्म में रहते हैं उस फिल्म की जान बन जाते हैं साथ ही अब तक की सभी फिल्मों में इनका कॉमेडी सीन मेन रहता था। लेकिन पहली बार ये गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे। बता दें कि 11 जुलाई को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसके चलते पहले ही दिन फिल्म को शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियों और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन से क्लैश करना पड़ा था.
क्या है फिल्म का 6वें दिन का कलेक्शन
- वहीं इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो-
- ‘मालिक’ ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
- तो वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में 40% की वृद्धि हुई और फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- इसी के साथ तीसरे दिन भी कमाई में स्थिरता रही और फिर से 5.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
- एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए।
- अब तक ‘Maalik’ की चार दिनों की कुल कमाई 15.90 करोड़ रुपये हो चुकी है।
- इसी के साथ ‘मालिक’ के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब तक 19.70 करोड़ रुपये हो गया है.
Read more: John Abraham: प्रिया से शादी को हुए 13 साल, फिर भी जॉन अब्राहम ने नहीं की फैमिली प्लानिंग!
राजकुमार की अब तक कई फिल्में रहीं हिट

ध्यान देने वाली बात ये है कि, अगस्त 2024 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 एक धमाकेदार फिल्म साबित हुई थी। इसके साथ ही भूल चूक माफ़ के साथ-साथ राजकुमार राव अब तक कई सफल फिल्में कर चुके हैं। इस बात के आसार जताए जा रहे हैं कि कुछ ही दिनों के अंदर मालिक भी सफलता को प्राप्त करेगी।
फिल्म का टोटल बजट जानिए…
इसके साथ ही दूसरी तरफ बात करें इस फिल्म के बजट की तो ये 54 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। रिलीज के बाद से फिल्म को मिक्सड रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है जिसके चलते ये कहा जा रहा है कि बजट वसूल करने में फिल्म असफल भी रह सकती है।

