Maalik Box Office Collection Day 7: फिल्म मालिक की कमाई धीमी या हुआ इजाफा? 7वें दिन का टोटल जानिए

Neha Mishra
Maalik Box Office Collection Day 7
Maalik Box Office Collection Day 7

Maalik Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के जानें-मानें एक्टर राजकुमार राव की फिल्म मालिक बीते कुछ दिन पहले ही दस्तक दे चुकी है। लेकिन इसके कुछ खास नहीं चल रहा है। इससे पहले इनकी आज तक की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की है। लेकिन कहीं न कहीं ये फिल्म पहली 3 दिन की कमाई के बाद अब पीछे रह गई है। आइए जानते है 7वें दिन का टोटल कलेक्शन जानिए

Read more: Udaipur Files:फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट की रोक…पैनल की रिपोर्ट तक नहीं होगी रिलीज

फिल्म का टोटल कलेक्श जानिए…

राजकुमार राव ने अब तक अपने करियर में खूब धमाकेदार फिल्म कर चुके हैं। इनकी इस फिल्म का बजट अब तक 54 करोड़ से बनी है। लेकिन इस फिल्म में काफी-उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

  • बता दें कि, फिल्म ‘मालिक’ ने पहले दिन ₹3.75 करोड़ की कमाई की।
  • वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर ₹5.25 करोड़ हो गया।
  • इसके साथ ही तीसरे दिन भी फिल्म ने ₹5.25 करोड़ की ही कमाई की।
  • वहीं चौथे दिन कलेक्शन घटकर ₹1.75 करोड़ रहा।
  • इसके अलावा पांचवें दिन फिल्म ने ₹2.10 करोड़ की कमाई की।
  • लेकिन छठे दिन फिर से ₹1.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
  • इसके अलावा सांतवें दिन, रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ₹94 लाख का बिज़नेस किया।
  • इस तरह ‘मालिक’ की 7 दिनों की कुल कमाई ₹20.79 करोड़ हो चुकी है।

Read more: Maalik Box Office Collection Day 5: मालिक’ की कमाई में गिरावट, लेकिन ‘इमरजेंसी’ और ‘फतेह’ को पछाड़ा

फिल्म के बारे में जानिए…

आपको बता दें कि, फिल्म ‘मालिक’ सात दिनों के बाद भी अपना आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है। लगभग ₹54 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में केवल ₹20.79 करोड़ की कमाई की है, जो कि इसके बजट के मुकाबले काफी कम है। ऐसे में फिल्म को ‘हिट’ का दर्जा पाने के लिए अपनी लागत से दोगुनी यानी करीब ₹108 करोड़ की कमाई करनी होगी, जो मौजूदा हालात को देखते हुए बेहद मुश्किल लगता है। वहीं अब सिनेमाघरों में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ भी रिलीज हो चुकी हैं। इन नई फिल्मों की एंट्री से ‘मालिक’ की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version