Madarsa Scam: उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों की सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है। प्रदेश में अब लागू नए प्रोटोकॉल के तहत, मदरसों में पढ़ाने वाले मौलाना और सभी छात्रों का पूरा विवरण एटीएस को सौंपना अनिवार्य होगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच को और व्यापक कर रही हैं।