Madhuri Dixit Birthday: 90s की इस अनदेखी फिल्म से हुआ था माधुरी दीक्षित का डेब्यू – जानिए फिल्म का नाम!

Mona Jha
Madhuri Dixit Birthday
Madhuri Dixit Birthday

Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज यानी 15 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो अपने अभिनय खूबसूरती और डांस से लोगों के दिलों में राज़ करती आईं हैं, वो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की जानें वाली अभिनेत्री हैं।

Read More: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 24: वीकेंड में केसरी चैप्टर 2 का धमाकेदार उछाल… तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

माधुरी ने अपना करियर साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘अबोध’ से शुरू किया था, जिसके बाद से उन्हे कई जबरदस्त फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। 90 के दशक में वो हमेशा शीर्ष पर रहीं। आज भी उनका आभामंडल बरकरार है। ऐसे अगर बात करें तो माधुरी दीक्षित ने बहुत सी दमदार फिल्मों में अभिनय निभाया है। उनकी बहुत सी ऐसी फिल्में भी की हैं, जो महिला किरदारों को केंद्र में रखकर बनाई गईं। आइए माधुरी के ऐसे ही महिला केंद्रित फिल्मों के और किरादारों के बारे में जानते हैं…

तेजाब (1988)

निर्देशक एन चंद्रा की फिल्म ने माधुरी की किस्मत पलट गई। फिल्म सुपरहिट रही। अनिल कपूर के साथ इन्होने काम किया है, इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी का किरदार निभाया है, जो की एक तड़ीपार मुन्ना से प्यार करती है। ‘तेजाब’ का म्यूजिक सुपर हिट रहा और माधुरी पर फिल्माए गए गाने, एक दो तीन, ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमीनेशन इसी फिल्म में मिला।

प्रेम प्रतिज्ञा (1989)

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लक्ष्मी बनीं। मिथुन चक्रवर्ती के साथ उन्होंने ऐसा रोल किया जो उनकी ग्लैमर इमेज से बिल्कुल अलग रहा। फिल्म के निर्देशक थे साउथ के मशहूर निर्देशक बापू। माधुरी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर फीमेल पुरस्कार जीता।

साजन (1991)

‘साजन’ फिल्म  में माधुरी ने पूजा का किरदार निभाया है। इस फिल्म में माधुरी के साथ सलमान खान और संजय दत्त भी नजर आए है। यह फिल्म सुपरहिट रही।

Read More: Virat-Anushka: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे अनुष्का और विराट

अन्य फिल्में…

  • बेटा (1992) सरस्वती की भूमिका में निभाई है
  • खलनायक (1993) में गंगोत्री बनी नजर आईं
  • हम आपके हैं कौन (1994) में निशा बनी नजर आईं
  • मृत्युदंड (1997) में केतकी का किरदार निभाने वाली माधुरी को बेस्ट एक्टर-फीमेल का स्क्रीन अवॉर्ड दिया गया
  • दिल तो पागल है (1997) में पूजा का किरदार निभाया है
  • देवदास (2002) में माधुरी ने तवायफ चंद्रमुखी का रोल किया
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version