कमलनाथ ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का काटा टिकट, बीजेपी ने कहा “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…”

Sharad Chaurasia
Highlights
  • "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…"

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखो का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम, में विधानसभा चुनाव का बज चुका है। सभी पांचो राज्यो की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है। सभी छोटे- बड़े राजनीतिक दल भी चुनावी तैयारियों में जुट गए है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं का एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर विवाद छिड़ गया है। टिकट कटने पर असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया

एमपी में पहली सूची जारी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे तारीखो की घोषणा हुई। मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियो की पहली सूची जारी हो गई है। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बागवत और विरोध के सुर फूटने लगे हैं। भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय में काट दिया गया। वीरेंद्र की टिकट कटने के बाद विवाद छिड़ गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया।

Read More: जनता के नाम जेल में लिखे संजय सिंह के संदेश को घर-घर पहुंचाएगी आप

कमलनाथ के बंगले पर की मुलाकात

कोलारस विधायक वीरेंन्द्र का कांग्रेस पार्टी ने टिकट का दिया। टिकट कटने के बाद ने नाराज विधायक अपने समर्थको के साथ सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पहुंचे थे। सभी समर्थक कमलनाथ से मांग कर रहे थे कि वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी सीट से टिकट दिया जाए। इस दौरान कमलनाथ से रघुवंशी समर्थकों की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। विपक्षी दल बीजेपी नेता इस वीडियो का फायदा उठाकर जमकर इस वीडियों को पोस्ट कर रहे है।

Read More: मेरठ के साबुन फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट , आसपास के 4 मकान भी हुए क्षतिग्रस्त, कई लोग घायल..

कमलनाथ का वीडियो वायरल बीजेपी ने लिए आड़े हांथ

विधायक वीरेंन्द्र रघुवंशी का टिकट कटने के बाद से कांग्रेस में हलचल मची हुई है। कमलनाथ के आवास पर विधायक जी समर्थकों ने मुलाकात कर शिवपुरी से टिकट देने की मांग कर है। किसी ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीड़िया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद बीजेपी इसका अवसर उठाने में जुट गई है। बीजेपी ने इस वीड़ियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते है। जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version