Magh Mela 2024: संगम नगरी में माघ मेले का हुआ आगाज,भक्तों की उमड़ी भीड़

Aanchal Singh

Makar Sankranti 2024: आज मकर संक्रांति का त्योहार है, हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत ही खास महत्व है। आज ही के दिन से यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कड़ाके की ठंड में लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेले के दिन स्नान बहुत ही विशेष महत्व है। आज माघ मेले का पहला स्नान है, इस मौके पर संगम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में संगम डुबकी लगाई।

read more: Election 2024: इंडिया गठबंधन को लगा झटका! मायावती ने किया बड़ा ऐलान..

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

माघ मेला 2024 को लेकर सरकार ने सुरक्षा के बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए है। माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं के बहुत से इंतजाम किए गए है। बता दे कि माघ मेला 2025 में होने वाल महाकुंभ का रिहर्सल माना जा रहा है। 768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में मेले को बसाया गया है। पहली बार 6 पान्टून ब्रिज बनाए गए हैं। इस बार माघ मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रयोग किया जा रहा है।

मेले को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री घोषित किया

सबसे खास बात तो यह है कि मेले को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री घोषित किया गया है। यहां 100 किलोमीटर चकर्ड प्लेटें बिछाकर सड़कें बनाई गई हैं। 200 किलोमीटर की पाइपलाइन और 65 किलोमीटर ड्रेनेज पाइपलाइन और 21 हजार शौचालय बनाए गए हैं। ठंड के मद्देनजर नजर अलाव और 2000 श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे का इंतजाम भी किया गया है। जिससे कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

जानें किस दिन तक चलेगा मेला

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मेला मकर संक्रांति यानी आज 15 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है। वहीं 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा वाले दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू हो जाएगा। इसी के साथ माघ मेले का समापन इस बार 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि वाले दिन होगा। यह कल्पवास पूरे एक माह का होता है। साधु-संत और आस्थावान लोग कल्पवास के दौरान संगम के तट पर कुटिया बना कर तपस्वी की तरह महीने भर के लिए रहते हैं।

read more: Weather Update: ठंड और शीतलहर का कहर,उड़ानें हुई डिले,UP के स्कूल बंद,IMD ने दी चेतावनी!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version