Kumbh Mela Travel News: महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी सरल बनाने के लिए योगी सरकार हर तरह से समर्पित है। सरकार के इस लगातार प्रयास को और भी सार्थक बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन सेवा प्रदाता भी पूरी तरह सहयोग कर रही हैं।
महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल ट्रांसपोर्ट (Local Transport) की सुविधा देने के लिए Ola और Uber एप का इस्तेमाल करने जा रही है। Green Maha Kumbh को बढ़ावा देने की एक नई पहल शुरू होने जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ई रिक्शा या ई ऑटो बुकिंग की सुविधा और मनचाहा किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से अब राहत मिलेगी, इसमें प्रति किमी के हिसाब से तय होगा किराया।
Read More: Maha Kumbh 2025: गूगल के साथ योगी सरकार का करार, Google Map से मिलेगा महाकुंभ में नेविगेशन का सहारा
योगी सरकार दे रही ऑनलाइन सुविधा
योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने के लिए 7000 से ज्यादा रोडवेज बसों और 550 शटल बसों के संचालन का फैसला लिया गया है,जबकि रेलवे भी करीब 1000 अतिरिक्त ट्रेनों के साथ ही कुल 3 हजार ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज में श्रद्धालुओं को लोकल ट्रांसपोर्ट की कमी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप कॉम्फी ई मोबिलिटी ने ऑनलाइन ई रिक्शा और ई ऑटो बुकिंग की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

ड्राइवरों के लिए गूगल वॉइस ट्रेनिंग
15 दिसम्बर से शुरू हो रही महाकुंभ मेला की इस सेवा में श्रद्धालु Local Rides के लिए ई व्हीकल्स को भी चुन सकेंगे। इसकी खास बात ये है कि सभी ड्राइवरों को आगंतुको(Visitors) से अच्छा व्यवहार करने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है और जिन श्रद्धालुओं को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दिक्कत है, उनकी सुविधा के लिए सभी ड्राइवरों को google voice असिस्टेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। यह ई व्हीकल्स रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा एवं सभी होटलों से आराम से उपलब्ध हो सकेंगे। इसमें महिला ड्राइवर के साथ पिंक सेवा का भी प्रावधान है। शुरुआत में 30-40 पिंक टैक्सी सुविधा प्रदान करने के लिए उपलब्ध होंगी।
Read More: Maha Kumbh 2025: किन्नर अखाड़ा बनेगा आकर्षण का केंद्र, धर्म ध्वजा स्थापित कर किया उद्धघोष….जानें महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महत्व
ऐप के जरिये ई रिक्शा टैक्सी सेवा की जायगी प्रदान
बता दे, पर्यावरण अनुकूल होगी सुविधाकॉम्फी ई मोबिलिटी की फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने कहा कि, मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुरक्षित और पर्यावरण ऐप आधारित ई रिक्शा टैक्सी सेवा प्रदान की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के साथ ही सस्ती राइड उपलब्ध कराने के लिए किसी भी ड्राइवर से कमीशन नहीं लिया जाएगा। सुरक्षित राइड के लिए प्रत्येक ड्राइवर और व्हीकल के ओनर का औरिफिकेशन कराया गया है। 300 ई रिक्शा के साथ पूरे प्रयागराज एवं कुम्भ मेला में इसकी शुरुआत की जा रही है।

आगे कहा, सभी ड्राइवर्स को आगंतुकों के साथ अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी ई रिक्शा और ऑटो जीपीआरएस सिस्टम से ट्रैक किए जाएंगे, जबकि यह पूरी तरह फिट और कवर्ड भी होंगे। इसका किराया पूरी तरह ट्रांसपेरेंट होगा, जो प्रति किमी. के हिसाब से निर्धारित किया गया है। इससे ज्यादा किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से भी मुक्ति मिलेगी। किसी भी तरह की असुविधा होने पर श्रद्धालु कॉल सेंटर पर शिकायत भी कर सकेंगे।
Read More: Mahakumbh 2025: क्यों होता है महाकुंभ? जानिए अखाड़ों की आध्यात्मिकता, परंपराएं और महत्व
वायु प्रदूषण को कम और रोजगार को बढ़ावा
श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनेगा महाकुम्भ सीईओ आरके चौहान ने बताया कि कॉम्फी ई मोबिलिटी स्टार्टअप इंडिया से मान्यता प्राप्त है। हमारा उद्देश्य अर्बन ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्सी के रूप में प्रस्तुत कर वायु प्रदूषण को कम करना और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। प्रयागराज में महाकुम्भ से इसकी शुरुआत की जा रही है, ताकि इस महापर्व को लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बनाया जा सके।
महाकुम्भ में पूरे विश्व से सनातनियों के अलावा विभिन्न समुदाय के लोग हिंदू धर्म के सबसे बड़े अनुष्ठान को देखने और समझने के लिए प्रयागराज आएंगे। वह यहां महाकुम्भ के मंथन से निकलने वाले पर्यावरण संरक्षण के संदेश, यहां की संस्कृति एवं अनुभव अपने साथ लेकर जाएंगे। इस आयोजन के बाद इस पहल को हम प्रदेश के अन्य शहरों में लेकर जाएंगे।

