Mahakumbh stampede on Mauni Amavasya:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान बुधवार को हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई। इस हादसे में प्रयागराज पुलिस के ड्यूटी पर तैनात एसआई अंजनी कुमार राय की भी मौत हो गई। शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि उनकी मौत भगदड़ के कारण हुई थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एसआई अंजनी कुमार राय की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई।
Read more :Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़.. जानें क्यों होती है मौत और कैसे बच सकती है आपकी जान?
SI अंजनी कुमार राय की मौत की वजह

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अंजनी कुमार राय की मौत भगदड़ में नहीं, बल्कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण हुई। वह पुलिस विभाग की ओर से महाकुंभ के मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। अधिकारियों ने तुरंत उनके परिवार से संपर्क किया और उन्हें सूचित किया कि उनके प्रियजन का निधन हो चुका है। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके घर भेज दिया गया।
भगदड़ में बलिया और गोरखपुर के लोगों की भी मौत
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में बलिया और गोरखपुर के कई लोग भी मारे गए। बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव से एक ही परिवार के दो सदस्य, मां रीना देवी (35) और उनकी बेटी रौशन (12), अपनी जान गंवा बैठे। ये दोनों महिलाएं मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में अमृत स्नान करने आई थीं। अस्पताल में इन दोनों का पोस्टमार्टम किया गया और शव उनके घर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा, गोरखपुर से भी चार लोगों की मौत की सूचना मिली है। गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के पन्ने निषाद (58 वर्ष), नगीना देवी (61 वर्ष), कैंपियरगंज क्षेत्र के वशिष्ठ मुनि पांडे (60 वर्ष) और झंगहा क्षेत्र के प्रभु नाथ गुप्ता (59 वर्ष) महाकुंभ हादसे में मारे गए। हालांकि, जिला प्रशासन ने इन मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार इनकी मौत भगदड़ के कारण हुई थी।
प्रशासन और पुलिस की तत्परता

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन इस हादसे ने इस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। प्रशासन ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और राहत कार्य जारी रखा। साथ ही, सुरक्षा के कड़े इंतजामों को लेकर अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए उपायों की योजना बनाने की बात की है।