Mahaparinirvan Diwas 2025: बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति,PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस 2025 पर राष्ट्र बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन कर रहा है। संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति तथा अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी और अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर आंबेडकर के योगदान, न्याय-समानता और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका को याद करते हुए संदेश साझा किया।

Aanchal Singh
Mahaparinirvan Diwas 2025
डॉ.भीमराव अंबेडकर साहेब का परिनिर्वाण दिवस

Mahaparinirvan Diwas 2025: देश आज अपने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को याद कर रहा है।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु,उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

UP News: महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिलेश यादव का संदेश, ‘मन-विधान’ नहीं, संविधान से चले देश

डॉ.भीमराव अंबेडकर साहेब का परिनिर्वाण दिवस

Mahaparinirvan Diwas 2025
डॉ.भीमराव अंबेडकर साहेब का परिनिर्वाण दिवस

बौद्ध साहित्य के अनुसार भगवान बुद्ध की मृत्यु को महापरिनिर्वाण माना जाता है, जिसका संस्कृत में अर्थ ‘मृत्यु के बाद निर्वाण’ है।डॉ.अंबेडकर को भगवान बुद्ध जितने ही प्रभावशाली माना जाता है इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

PM मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किया।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर लिखा कि,डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन। न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और अटूट प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्रीय मार्ग को निरंतर दिशा देती है। उन्होंने पीढ़ियों को मानव गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रयासरत हमारे मार्ग को उनके आदर्श यूं ही आलोकित करते रहें।

Ambedkar Death Anniversary: आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने बाबा साहेब को याद किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किया है।अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि,शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मूल मंत्र मानने वाले,देश के संविधान-शिल्पी बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी ने श्रमिकों,किसानों और कमजोर वर्गों को अधिकार देकर सामाजिक न्याय का सर्वोच्च आदर्श स्थापित किया।समता और बंधुता के आधार पर सशक्त भारत की नींव रखने वाले बाबासाहेब ने राष्ट्रजीवन के प्रत्येक पहलू पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।

“सामाजिक न्याय का सर्वोच्च आदर्श किया स्थापित”

Mahaparinirvan Diwas 2025
“सामाजिक न्याय का सर्वोच्च आदर्श किया स्थापित”

अमित शाह ने आगे लिखा कि,सागर-सा विराट उनका व्यक्तित्व और हिमालय समान विशाल उनका कार्य प्रत्येक देशवासी के लिए लोकसेवा का महान आदर्श है।डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र वंदन।सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में अमित शाह ने लिखा कि,शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का मूल मंत्र मानने वाले,देश के संविधान-शिल्पी बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने श्रमिकों, किसानों और कमजोर वर्गों को अधिकार देकर सामाजिक न्याय का सर्वोच्च आदर्श स्थापित किया।

8 दिसंबर को जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version