Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) में बीजेपी नीत महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की है. महायुति (Mahayuti) ने बहुमत के 145 सीटों के आंकड़े को पार करते हुए 200 सीटों का बड़ा आंकड़ा छू लिया है. इसमें बीजेपी की शानदार बढ़त के साथ 125 सीटें शामिल हैं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
अजित पवार ने दिखाया दम, चाचा शरद पवार को दी टक्कर

आपको बता दे कि, एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) ने इस चुनाव में 70% से अधिक का स्ट्राइक रेट दर्ज किया. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार पर विधानसभा में भारी पड़ते हुए महायुति को मजबूती दी. इसके विपरीत, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कोई भी पार्टी 28 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई, जो नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के लिए आवश्यक है.
महाविकास अघाड़ी की हार

महाविकास अघाड़ी की करारी हार ने विपक्षी खेमे को झकझोर कर रख दिया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस चुनावी जनादेश पर हैरानी जताई और इसे अप्रत्याशित करार दिया. एमवीए की हार के पीछे उनके सहयोगियों में एकजुटता की कमी और महायुति (Mahayuti) की मजबूत रणनीति को मुख्य कारण माना जा रहा है.इस प्रचंड जीत का श्रेय बीजेपी की बदली हुई रणनीति और महायुति की एकजुटता को दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने आक्रामक रणनीति अपनाई और अपने सभी सहयोगियों को एकजुट रखा. पूरे चुनाव अभियान के दौरान महायुति के दलों ने एक साझा एजेंडे पर काम किया, जो उनकी सफलता की कुंजी साबित हुआ.
सीएम पद को लेकर महायुति में खींचतान

चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति (Mahayuti) में खींचतान शुरू हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर दावा ठोकते हुए कहा कि ज्यादा सीटें जीतने से कोई सीएम फेस नहीं बन जाता. शिंदे का यह बयान उनके मुख्यमंत्री बनने की मंशा को साफ दिखाता है. महाराष्ट्र में बीजेपी की 127 सीटों पर बढ़त और शानदार स्ट्राइक रेट के चलते देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. फडणवीस को बीजेपी की जीत का मुख्य चेहरा माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम पद का फैसला सभी सहयोगियों के बीच मिलकर लिया जाएगा.
एकनाथ शिंदे: सीएम रेस में दूसरे बड़े दावेदार

वहीं, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में मजबूत दावेदार हैं. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी का साथ उस समय दिया था, जब पार्टी को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. शिवसेना को तोड़ते हुए शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था, जिसके चलते बीजेपी उन्हें इनाम स्वरूप सीएम पद दे सकती है.महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच खींचतान जारी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी देवेंद्र फडणवीस के अनुभव और प्रदर्शन को प्राथमिकता देती है या शिंदे की निष्ठा और योगदान को.
Read More: Election Results: कौन जीतेगा Maharashtra की सत्ता…किसे मिलेगी Jharkhand की गद्दी?

