Maharashtra Election 2024: “अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी”, चिमूर की रैली में PM मोदी ने भरी हुंकार

प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रपुर क्षेत्र के रेल कनेक्टिविटी के मुद्दे पर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "चंद्रपुर के लोग दशकों से बेहतर रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने इसे कभी पूरा नहीं होने दिया।"

Akanksha Dikshit
PM

PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने महा विकास अघाड़ी (MVA) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में महायुति (Mahayuti) सरकार और केंद्र में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठबंधन विकास को दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए महाराष्ट्र में पिछले ढाई वर्षों में हुए कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि “डबल इंजन सरकार का मतलब है दोगुनी रफ्तार से विकास।”

Read more: Maharashtra: “बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय…”, प्रचार के दौरान ये क्या बोल गए नाना पटोले?

अघाड़ी पर किया कटाक्ष: “भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी”

प्रधानमंत्री ने MVA पर निशाना साधते हुए कहा कि अघाड़ी सरकार का मतलब भ्रष्टाचार और विकास को अवरुद्ध करना है। उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “अघाड़ी में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और कांग्रेस तो इस मामले में डबल पीएचडी कर चुकी है।” पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने महाराष्ट्र के विकास में लगातार रुकावटें डालीं और जरूरी परियोजनाओं को वर्षों तक लंबित रखा।

विदेशी निवेश से लेकर वंदे भारत ट्रेन तक, महाराष्ट्र बना विकास का हब

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र की विकास यात्रा का बखान किया। उन्होंने कहा, “बीते ढाई वर्षों में महाराष्ट्र में विकास की दोगुनी रफ्तार देखी गई है। यह राज्य आज अधिकतम विदेशी निवेश को आकर्षित कर रहा है। यहां नए हवाई अड्डों, एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है।” मोदी ने यह भी कहा कि यह तेज विकास महा विकास अघाड़ी के बस की बात नहीं है, क्योंकि “वे तो विकास को रोकने में ही माहिर हैं।”

पीएम मोदी : “कांग्रेस ने कभी नहीं सुनी जनता की मांग”

प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रपुर क्षेत्र के रेल कनेक्टिविटी के मुद्दे पर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चंद्रपुर के लोग दशकों से बेहतर रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने इसे कभी पूरा नहीं होने दिया।” उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि महायुति और एनडीए की सरकार राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि की ओर ले जा रही है।

Read more: NIA Raid: अलकायदा की साजिश पर NIA का शिकंजा,बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में बड़े पैमाने पर की छापेमारी

जनता के उत्साह को बताया बदलाव की बयार

सभा के दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का समर्थन देखने पर आगामी चुनावों में महायुति की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “आप लोगों का यह जनसैलाब बता रहा है कि महाराष्ट्र ने महायुति को भारी बहुमत से जिताने का मन बना लिया है। चिमूर की जनता ने और पूरे महाराष्ट्र ने ठान लिया है कि भाजपा – महायुति आहे, तर गती आहे, महाराष्ट्राची प्रगती आहे।” उन्होंने कहा कि जनता का यह जोश बताता है कि महाराष्ट्र विकास के लिए महायुति सरकार पर भरोसा कर रही है।

Read more: Lucknow News: KGMU के डॉक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत पर डिप्टी सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

“महायुति मतलब प्रगति और गति”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में विकास की गति को बार-बार रेखांकित किया और बताया कि एनडीए और महायुति सरकार की योजनाओं ने महाराष्ट्र को नए दौर में प्रवेश कराया है। उनके अनुसार, राज्य में महायुति सरकार का मतलब है तेजी से आगे बढ़ना और महाराष्ट्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाना। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में जनता से यह भरोसा जताने की अपील की कि आने वाले चुनावों में महायुति की जीत से महाराष्ट्र विकास के पथ पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Read more: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों के बीच बढ़ा टकराव, नई अखाड़ा परिषद का हुआ गठन…कौन संभालेगा कमान?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version