Maharashtra Election: महाराष्ट्र के चुनावी घमासान में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,23 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Akanksha Dikshit
Maharashtra Election

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है 20 नवंबर को मतदाता राज्य की 288 सीटों के लिए मतदान करेंगे और 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत के लिए जोर-आजमाइश में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Read more: Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,कांग्रेस के दावे वाली सीट पर भी उतारा प्रत्याशी

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में कांग्रेस,शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं महाविकास अघाड़ी ने 288 में से 255 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें महाविकास अघाड़ी ने तय किया है कि,255 में सभी दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे बची 23 सीटों पर चुनाव से कुछ समय पहले चर्चा के बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।

महायुति ने 182 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

महायुति गठबंधन (Mahāyuti Alliance) में शामिल बीजेपी,एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना (Shiv Sena) और अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं महायुति गठबंधन ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। जिसमें बीजेपी ने 99 सीट,एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 और अजित पवार की एनसीपी ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है महायुति गठबंधन को बची 106 सीटों पर अभी और उम्मीदवारों का ऐलान करना लेकिन महायुति में भी 8 सीटों को लेकर आपस में घमासान मचा है।

Read more: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुणे में बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप

बातचीत के जरिए सुलझाएंगे मुद्दे-रमेश चेन्निथला

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में आपसी विवाद की खबरों को सिरे से खारिज किया है उनका कहना है कि,आज शाम तक गठबंधन की ओर से सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।रमेश चेन्निथला ने कहा,पार्टी नेता बालासाहेब थोराट उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलकर सीटों को लेकर चर्चा करेंगे और जो मुद्दे हैं उनको सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

Read more: Bulandshahr: कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, बुलंदशहर MP/MLA अदालत ने किया तलब…अब आखिरी नोटिस जारी

उद्धव ठाकरे ने भी जारी की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा महाविकास अघाड़ी में सब ठीक चल रहा है गठबंधन में किसी बात को लेकर विवाद नहीं है एक फॉर्मूले को लेकर गठबंधन चल रहा है उसी के तहत चुनाव लड़ेंगे। आपको बताते चलें कि,कांग्रेस से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी आज सुबह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है इस लिस्ट में उद्धव ठाकरे ने 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

Read more: Jharkhand Assembly Election: भाजपा के स्टार प्रचारकों की दिखेगी ताकत, मैदान में दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version