Maharashtra Elections 2024: ‘महायुति में सब बराबर, कोई नंबर वन नहीं’ CM पद की दौड़ पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

शिवसेना के प्रमुख और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि महायुति में किसी तरह की पद की दौड़ नहीं है।

Akanksha Dikshit
eknath shinde

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) दोनों ही गठबंधन सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इस बीच, महायुति के सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि महायुति में किसी तरह की पद की दौड़ नहीं है। शिंदे ने कहा, “हमारी टीम का एकमात्र उद्देश्य है कि महायुति को जीत दिलाई जाए। किसी भी नेता या पद को प्राथमिकता नहीं दी गई है, हम सब बराबर हैं।”

Read more: Ayodhya Deepotsav 2024: दिवाली पर रामलला को पहनाए गए खास पीतांबर वस्त्र, दिवाली की खुशियों से सराबोर नजर आयी अयोध्या

“पद स्थायी नहीं, सम्मान होना चाहिए” – शिंदे का संदेश

एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में सहयोगी दलों में आपसी सम्मान और एकता को अहम बताया। उन्होंने कहा, “पद स्थायी नहीं होता, बल्कि सम्मान और आदर बड़ा होता है। लोग कहते हैं कि लोकप्रियता में मैं सबसे आगे हूं, परंतु ये जनता का काम है हमें नंबर देना। हमारे लिए सभी बराबर हैं और कोई भी खुद को प्रथम मानने वाला नहीं है। हमें सिर्फ अगले पांच सालों तक ऐसा काम करना है कि लोग हमें याद रखें।”

शिंदे ने बताया कि उनके गठबंधन में किसी भी नेता के प्रति भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा, “महायुति के सभी नेता बराबरी के साथ काम करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हमारा उद्देश्य महाराष्ट्र का विकास करना और आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस चुनाव में महायुति की सरकार बनाने का हमारा एकमात्र लक्ष्य है।”

Read more: Kanpur Fire Accident: त्योहार की खुशियों में छाया मातम! विस्फोट से दहला कानपुर, खून से सन गयी सड़कें….हादसे की जांच में जुटी पुलिस

विपक्ष पर निशाना – “एमवीए के सीएम फेस पर ही असमंजस”

एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि एमवीए खुद अपने सीएम चेहरे पर एकमत नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा, “जब विपक्षी गठबंधन सीएम पद के चेहरे को लेकर ही एकमत नहीं है, तो महाराष्ट्र की जनता उनके साथ कैसे चल सकेगी? जनता ऐसे लोगों की बजाय उन पर विश्वास करेगी जो वास्तव में उनकी सेवा करना चाहते हैं। हमारे गठबंधन में किसी तरह की सीएम की दौड़ नहीं है।”

Read more: Jammu Kashmir: बांदीपोरा में सेना के कैंप पर हुआ अचानक हमला, जवाबी कार्रवाई में सेना ने मोर्चा संभाला

शिवसेना की सफलता को दिया जनता का समर्थन

लोकसभा चुनाव में शिवसेना के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “शिवसेना ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे साबित होता है कि जनता ने हमें पसंद किया है। हमने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा और उनमें से 7 पर जीत हासिल की। उद्धव गुट के गढ़ों में जनता ने हमारी ताकत दिखाई है और असली शिवसेना समर्थक अब हमारे साथ हैं।” शिंदे ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में भी महायुति को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।

महायुति का टारगेट – राज्य का विकास और जनकल्याण

एकनाथ शिंदे ने अपनी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि महायुति सरकार का लक्ष्य है महाराष्ट्र के हर जिले में विकास कार्यों को बढ़ावा देना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना। उन्होंने कहा, “महायुति के लिए प्राथमिकता केवल सत्ता में आना नहीं, बल्कि जनता के जीवन में बदलाव लाना है। हम ऐसे कार्य करेंगे, जिससे जनता को लगे कि उन्होंने सही फैसला लिया है।”

महायुति की सरकार बनने की उम्मीद

एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में महायुति की सरकार बनाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि महायुति के सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और इसी एकजुटता के साथ वह जनता के सामने विकास का विजन पेश करेंगे। उनका मानना है कि उनकी ईमानदारी और काम करने की क्षमता से महायुति को जनता का बहुमत जरूर मिलेगा। एकनाथ शिंदे ने महायुति की एकजुटता और सहयोग को बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में स्थिरता और समृद्धि लाना है।

Read more: भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन, ISRO ने लेह में किया Analog Space Mission का शुभारंभ

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version