Maharashtra Elections 2024: माहिम में अमित ठाकरे के मैदान में उतरते ही बढ़ा सियासी पारा, भाजपा का समर्थन शिंदे गुट के लिए चुनौती

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को मैदान में उतारा है।

Akanksha Dikshit
अमित ठाकरे

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माहिम विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को मैदान में उतारा है। माहिम की जंग में अमित ठाकरे के उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां शिवसेना (शिंदे गुट) के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर का सामना उद्धव गुट के महेश सावंत और मनसे के अमित ठाकरे से हो रहा है।

Read more: Ayodhya Deepotsav 2024: “मां सीता की अग्निपरीक्षा अब नहीं होनी चाहिए” भाषण में छलका सीएम योगी का दर्द

डिप्टी सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करने का संकेत देकर सबको चौंका दिया है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा इस सीट पर अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहती है, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनावों में राज ठाकरे ने एनडीए को समर्थन दिया था। भाजपा का यह रुख शिंदे गुट के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

राज ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी माहिम की जंग

राज ठाकरे ने कभी खुद चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन इस बार अपने बेटे को चुनावी अखाड़े में उतारकर माहिम की जंग को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। शिंदे गुट से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर इस सीट पर लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में यहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा के रुख ने शिंदे गुट के लिए नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं।

Read more: Russia ने Google पर ठोका अनोखा जुर्माना; धरती की संपत्ति से भी ज्यादा का लगाया फाइन, क्या चुका पाएगा गूगल?

शिंदे गुट ने दिया तर्क

शिंदे गुट ने भाजपा के समर्थन वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। शिंदे सेना का कहना है कि यदि पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा तो उनके मतदाता उद्धव गुट की ओर जा सकते हैं। ऐसे में शिंदे गुट अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए सदा सरवणकर को मैदान में बनाए रखना चाहती है।

महायुति में चर्चा के बाद होगा अंतिम निर्णय

फडणवीस ने कहा कि भाजपा अभी भी अपने पुराने रुख पर कायम है और अमित ठाकरे को समर्थन देना चाहती है। इस मामले पर महायुति (भाजपा-शिवसेना-शिंदे गुट का गठबंधन) के नेताओं की बैठक में विचार किया जाएगा। फडणवीस ने यह भी स्वीकार किया कि हर पार्टी को बागियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन भाजपा अपने बागी उम्मीदवारों को अंतिम समय तक मनाने का प्रयास करेगी।

Read more: Sardar Patel Jayanti 2024: पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

माहिम सीट पर शिवसेना, मनसे, शिंदे गुट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

माहिम सीट इस बार तीनों गुटों के बीच कड़ी टक्कर का केंद्र बन गई है। मनसे से अमित ठाकरे, शिंदे गुट से सदा सरवणकर और उद्धव सेना से महेश सावंत मैदान में हैं। 2019 में राज ठाकरे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ वर्ली विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन इस बार माहिम पर उद्धव गुट ने महेश सावंत को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है। उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि माहिम सीट शिवसेना का गढ़ रही है और इसीलिए हमने यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है।

शिंदे के अगले कदम पर टिकी सबकी निगाहें

फडणवीस के बयान के बाद सभी की नजरें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अगले कदम पर टिकी हैं। शिंदे गुट के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर ने 2014 और 2019 में यहां जीत दर्ज की थी और वह इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ मानते हैं। भाजपा के अमित ठाकरे को समर्थन की इच्छा से शिंदे सेना की स्थिति पेचीदा हो गई है, लेकिन शिंदे गुट मराठी मतदाताओं को साधने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही है।

क्या शिंदे गुट मैदान में बनाए रखेगा अपना प्रत्याशी?

माहिम सीट को लेकर स्थिति काफी रोमांचक हो चुकी है। भाजपा का झुकाव अमित ठाकरे की ओर दिखा, तो यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या शिंदे गुट अपना प्रत्याशी वापस लेगा या नहीं। यदि शिंदे गुट सदा सरवणकर को मैदान में बनाए रखता है, तो माहिम विधानसभा क्षेत्र में तीनों सेनाओं के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

Read more: Ayodhya Deepotsav 2024: सीएम योगी ने खुद खींचा भगवान राम का रथ, तिलक कर किया भव्य दीपोत्सव का आगाज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version