Maharashtra: महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन सभी निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
Read More: किसानों की कर्जमाफी पर Maharashtra सरकार का बड़ा फैसला,CM के साथ बैठक के बाद आंदोलन स्थगित का फैसला
6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष पदों पर होगी चुनावी जंग
वाघमारे ने जानकारी दी कि इन चुनावों में 6,859 सदस्य पद और 288 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। इस बार मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से होगी। राज्य में कुल 1.7 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 53,79,931 पुरुष, 53,22,870 महिलाएं और 775 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 13,355 केंद्र बनाए गए हैं।
महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 3,820 वार्डों में से 3,492 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा 895 सीटें अनुसूचित जाति, 338 सीटें अनुसूचित जनजाति और 1,821 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं। आयोग का कहना है कि आरक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए संबंधित जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
वाघमारे ने बताया कि चुनाव संचालन के लिए 13,726 कंट्रोल यूनिट और 27,452 बैलेट यूनिट तैयार की गई हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लगभग 66,775 कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 288 रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल हैं।
ऑनलाइन नामांकन और मतदाता जानकारी की सुविधा
निर्वाचन आयोग ने नामांकन और हलफनामे दाखिल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://mahasecelec.in लॉन्च किया है। वहीं, मतदाता अपनी जानकारी और मतदान केंद्र का विवरण https://mahasecvoterlist.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग का उद्देश्य तकनीक के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुलभ बनाना है।
नामांकन प्रक्रिया और समयसीमा
चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर तय की गई है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची और चुनाव चिह्नों की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी। मतदान 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची के आधार पर होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को अक्टूबर तक अद्यतन करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
31 जनवरी 2026 तक पूरी होगी चुनाव प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और निकायों को मतदाता जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।
दोहरे नामों पर निर्वाचन आयोग की सख्ती
विपक्ष की ओर से मतदाता सूची में दोहरे नामों को लेकर उठाई गई चिंताओं पर वाघमारे ने कहा कि आयोग ने ऐसे मतदाताओं को चिह्नित कर लिया है। जिन मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज हैं, उनके आगे “डबल ऐस्टरिस्क” लगाया जाएगा। ऐसे मतदाताओं से मतदान केंद्र पर लिखित आश्वासन लिया जाएगा कि उन्होंने कहीं और मतदान नहीं किया है। आयोग ने कहा कि इस बार प्रशासनिक स्तर पर पारदर्शिता और मतदाता जागरूकता दोनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाएगा।
Read More:Maharashtra Politics: रोहित पवार पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला…
