Maharashtra:क्या फिर साथ होंगे ठाकरे ब्रदर्स?राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने की खबर पर क्यों बिफरे एकनाथ शिंदे?

Mona Jha
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने की खबरों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जब उनके पैतृक गांव सतारा मंर एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि,राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच सुलह होने की खबर है इस पर एकनाथ शिंदे नाराज हो गए और रिपोर्टर की बात को अनसुना करते हुए बोले,काम के बारे में बात करें।

Maharashtra:महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच सारे मतभेदों को भुलाकर फिर एकसाथ आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि,राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे जल्द सारे गिले-शिकवों को भुलाकर राजनीति में एकसाथ आ सकते हैं।फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर को दिए एक पॉडकास्ट में राज ठाकरे ने कहा था कि,अविभाजित शिवसेना में उन्हे उद्धव ठाकरे के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं थी इसके बाद से ही दोनों के बीच सुलह होने की चर्चा शुरु हो गई।

Read More:Ram Mandir Terror Threats: राम मंदिर की सुरक्षा के लिए हाईटेक प्लान तैयार, AI उपकरण, टीथर्ड ड्रोन कैमरों की तैनाती

दो दशक बाद फिर एक होंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे?

राज ठाकरे के अलावा उद्धव ठाकरे ने भी इससे पहले साफ तौर पर कहा था कि,उन्हें राज ठाकरे के साथ राजनीति में आने बढ़ने में कोई समस्या नहीं है इसके लिए वे मामूली मामलों को नजरअंदाज कर सकते हैं और राज ठाकरे से हाथ मिला सकते हैं।आपको बता दें कि,शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना छोड़ दी थी इसके लिए उन्होंने उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया था।इसके बाद राज ठाकरे ने मनसे की शुरुआत की जिसने शुरु-शुरु में उत्तर भारतीयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया लेकिन इसके बाद मनसे को राज्य की सियासत में कुछ सफलता हाथ नहीं लगी।

Read More:हिटलर की तरह लोगों को डराती है योगी सेना! अखिलेश यादव ने साधा यूपी सरकार पर निशाना…

भाइयों की सुलह की खबर पर क्यों बिफरे एकनाथ शिंदे?

उधर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एकसाथ आने की खबरों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जब उनके पैतृक गांव सतारा में एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि,राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच सुलह होने की खबर है इस पर एकनाथ शिंदे नाराज हो गए और रिपोर्टर की बात को अनसुना करते हुए बोले,काम के बारे में बात करें।वहीं शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि,महाराष्ट्र में जिस तरह की राजनीति हो रही उसके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकसाथ आने की जरुरत है।संजय राउत ने कहा,महाराष्ट्र के हित के लिए अगर हमें एकसाथ आना पड़े तो हमारे बीच जो मतभेद हैं उनको हम दूर कर सकते हैं।संजय राउत ने यह भी बताया कि,राज ठाकरे से मिलने के लिए उद्धव ठाकरे ने कोई शर्त नहीं रखी है जो महाराष्ट्र को तोड़ना चाहते हैं मराठी के स्वाभिमान पर हमला करना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं।

Read More:UP News: उत्तर प्रदेश में नक्शा पास कराने की झंझट खत्म! योगी सरकार ने भवन निर्माण नियमों में किया बड़ा बदलाव

देवेंद्र फडणवीस ने दिल खोलकर जताई अपनी खुशी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने दोनों चचेरे भाइयों के साथ आने की खबर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के हित के लिए एकसाथ आते हैं तो इसका पूरे दिल से स्वागत करना चाहिए।वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,अगर वह साथ आते हैं तो इसकी हमें खुशी है क्योंकि बिछड़े हुए लोग अगर मिलते हैं,किसी का विवाद खत्म होता है तो यह अच्छी बात है इसमें बुरा मानने की क्या बात है?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version