Mahavatar Narsimha BO Collection: एनीमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे लेकर कोई खास चर्चा नहीं थी और न ही किसी बड़े स्टार की मौजूदगी थी। लेकिन वर्ड ऑफ माउथ ने इसका पूरा खेल बदल दिया। केवल 12 दिनों में ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
Read more: Mahavatar Narsimha OTT: ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे महावतार नरसिम्हा? जानें अपडेट
बिना प्रमोशन के भी मचाया धमाल

25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को ज्यादा प्रमोशन नहीं मिला था। उस वक्त सिनेमाघरों पर दूसरी फिल्मों की धूम थी, खासतौर पर ‘सैयारा’ की चर्चा ज्यादा थी। ऐसे माहौल में किसी को उम्मीद नहीं थी कि ‘महावतार नरसिम्हा’ इतनी शानदार कमाई करेगी। लेकिन दर्शकों की पसंद और उनकी पॉजिटिव प्रतिक्रिया ने फिल्म को दिन-ब-दिन मजबूती दी।
वीकडेज में भी दिखा जादू
फिल्म की ओपनिंग भले ही धीमी रही हो, लेकिन पहले दिन के बाद से इसका ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता गया। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 12वें दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
कम बजट, बड़ा मुनाफा
इस फिल्म को केवल 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। ऐसे में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन फिल्म के लिए सुपरहिट की गारंटी बन गया है। फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की है, जिससे मेकर्स को भारी फायदा हुआ है।
6 और फिल्में लाने की तैयारी में मेकर्स
‘महावतार नरसिम्हा’ की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स ने इसकी फ्रेंचाइजी की 6 और फिल्मों की घोषणा कर दी है। इनकी रिलीज डेट भी पहले से तय कर दी गई है।
आने वाली फिल्में और उनकी संभावित रिलीज डेट
महावतार परशुराम – 2027
महावतार रघुनंदन – 2029
महावतार द्वारकाधीश – 2031
महावतार गोकुलानंद – 2033
महावतार कल्कि भाग 1 – 2035
फिल्म की सफलता के बाद इन सभी प्रोजेक्ट्स को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित हैं और दर्शकों में भी जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा
‘महावतार नरसिम्हा’ ने न केवल अपनी कमाई से बल्कि अपनी सादगी और विषय-वस्तु से भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म का कंटेंट, एनिमेशन और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव दर्शकों को खूब भा रहा है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।