Mahavatar Narsimha BO Day 8: अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रही है। सिनेमाघरों में यह फिल्म खूब धमाल मचा रही है। रिलीज के बाद से हर दिन इसकी कमाई में तेजी देखी गई है। खास बात यह है कि इसने रिलीज के आठवें दिन कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है।
Read more: 71st national Film Awards ‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, शाहरुख को ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड
8वें दिन की कमाई ने उड़ाए होश

फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी और पहले ही हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया। वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 7.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। अब तक कुल कलेक्शन ₹51.75 करोड़ पहुंच गया है।
इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
दूसरे शुक्रवार को रिलीज हुईं ‘सन ऑफ सरदार 2’ (6.75 करोड़), ‘धड़क 2’ (3.35 करोड़) और पहले से चल रही ‘सैयारा’ (4.25 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़कर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे सफल एनिमेशन फिल्मों में शुमार हो गई है।
एनिमेशन की दुनिया में रचा इतिहास
‘महावतार नरसिम्हा’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेशन फिल्म बन गई है। इसने पंजाबी फिल्म ‘चार साहिबजादे’ (2014) को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ा है। यही नहीं, इसने ‘स्पाइडर वर्स – अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ (46 करोड़) के आंकड़े को भी पार कर लिया है। यह भारत की पहली एनिमेशन फिल्म है जिसने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।
100 करोड़ क्लब की ओर
फिल्म की कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दूसरे हफ्ते के अंत तक 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। जिस रफ्तार से दर्शक थिएटर्स में उमड़ रहे हैं, उससे फिल्म के कलेक्शन में और उछाल की संभावना है। हर किसी की नजर अब इसके दूसरे वीकेंड के आंकड़ों पर टिकी हुई है।
