Mahavatar Narsimha BO: एनिमेशन फिल्मों का बादशाह बना महावतार नरसिम्हा, नौवें दिन फिर धमाका

25 जुलाई को रिलीज हुई इस एनिमेशन फिल्म ने अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में कमाई के ऐसे आंकड़े छुए हैं, जो अब तक किसी भारतीय एनिमेशन फिल्म ने नहीं देखे थे। खासकर फिल्म का

Nivedita Kasaudhan
Mahavatar Narsimha
Mahavatar Narsimha

Mahavatar Narsimha BO: अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी Mahavatar Narsimh बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस एनिमेशन फिल्म ने अपनी रिलीज़ के नौ दिनों में कमाई के ऐसे आंकड़े छुए हैं, जो अब तक किसी भारतीय एनिमेशन फिल्म ने नहीं देखे थे। खासकर फिल्म का हिंदी वर्जन दर्शकों के बीच जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है।

जहां एक ओर ‘Saiyaara’, ‘Dhadak 2’ और ‘Son of Sardaar 2’ जैसी फिल्मों का बोलबाला खत्म होता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर ‘महावतार नरसिम्हा’ को इन फिल्मों की मौजूदगी का कोई खास असर नहीं पड़ा। यह फिल्म अपने दम पर थिएटर्स में टिके रहने और बड़ी कमाई करने में पूरी तरह सफल रही है।

Read more: Karan Johar: नेशनल अवार्ड से सजी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, करन जौहर ने दी पहली प्रतिक्रिया

नौवें दिन की कमाई ने मचाया धमाल

Mahavatar Narsimha
Mahavatar Narsimha

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कमाई की है। अभी ये आंकड़े अनाधिकारिक हैं, लेकिन अगर यही आंकड़े आधिकारिक रूप से भी सामने आते हैं, तो फिल्म का Total Collection
67.95 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह अब तक का फिल्म का सबसे बड़ा एक दिवसीय कलेक्शन भी होगा।

एनिमेशन फिल्मों में रचा गया इतिहास

महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेशन फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ‘हनुमान’ ने 11 करोड़, ‘रोडसाइड रोमियो’ ने 6 करोड़ और ‘Chhota Bheem’ ने लगभग 4.5 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन महावतार नरसिम्हा ने इन सभी को पछाड़ते हुए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।

पहला हफ्ता भी रहा मजबूत

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 44.75 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन 1.75 करोड़ की शुरुआत करने वाली फिल्म ने धीरे-धीरे ग्रोथ दिखाई। दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें और छठे दिन 7.7 करोड़-7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़ और आठवें दिन भी 7.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

हिंदी वर्जन बना फिल्म की जान

फिल्म का हिंदी संस्करण खासतौर पर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन ने 29 करोड़ की कमाई की। दूसरे शुक्रवार को 5 करोड़ और दूसरे शनिवार को 11 करोड़ की कमाई ने साबित कर दिया कि हिंदी बेल्ट में भी एनिमेशन फिल्मों की एक नई लहर आ चुकी है।

125 करोड़ क्लब में पहुंचने की उम्मीद

फिल्म की तेजी से बढ़ती कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। रविवार के कलेक्शन को लेकर भी बड़ी उम्मीदें हैं और यह फिल्म हफ्ते के आखिरी पर और ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है।

Mahavatar Narsimha
Mahavatar Narsimha

Read more: The Kerala Story: द केरला स्टोरी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड, सामने आई असली वजह…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version