Mahavatar Narsimha Collection: भारतीय एनिमेशन सिनेमा में इतिहास रचते हुए, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ अब तक बरकरार रखी है। यह फिल्म एक महीने से भी ज्यादा समय से सिनेमाघरों में चल रही है और अब भी करोड़ों की कमाई कर रही है। खास बात ये है कि इसके सामने ‘सैयारा’ तूफान और बाद में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ हुई, बावजूद इसके फिल्म की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई।
32वें दिन भी किया करोड़ों का कलेक्शन
फिल्म ने रिलीज़ के 32वें दिन यानी पांचवें सोमवार को भी 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही अब तक फिल्म की कुल कमाई 233 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह फिल्म अब 250 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है और इसे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 17 करोड़ रुपये की और जरूरत है।
31 दिनों में 231.75 करोड़ की कमाई
‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने पहले महीने यानी 31 दिनों में 231.75 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली थी। इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान हिंदी वर्जन का रहा, जिसने अब तक 175.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, तेलुगु डब वर्जन ने 45.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अलावा कन्नड़, तमिल और मलयालम वर्जनों से भी अच्छी कमाई हुई है।
जब यह फिल्म रिलीज़ हुई थी, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह एनिमेटेड फिल्म इस स्तर की सफलता हासिल कर पाएगी। लेकिन महावतार नरसिम्हा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय एनिमेशन इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है।
250 करोड़ क्लब से कितना दूर है फिल्म?
फिल्म की अब तक की कुल कमाई 233 करोड़ रुपये हो चुकी है और अगर इसका बिजनेस ऐसे ही चलता रहा, खासकर छठे वीकेंड में अगर तेजी आती है, तो यह बहुत जल्द 250 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। दर्शकों के उत्साह और रिस्पॉन्स को देखते हुए ऐसा होना असंभव नहीं लगता।
फिल्म की कहानी
महावतार नरसिम्हा फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक नरसिंह अवतार पर आधारित है। कहानी में दिखाया गया है कि भगवान विष्णु ने अर्ध-मानव और अर्ध-सिंह रूप में अवतार लेकर राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का वध किया और भक्त पुत्र प्रह्लाद की रक्षा की। फिल्म में न सिर्फ पौराणिक गहराई है, बल्कि एनीमेशन क्वालिटी, विजुअल्स और भावनात्मक जुड़ाव ने भी इसे खास बनाया है।
25 जुलाई को हुई थी रिलीज
‘महावतार नरसिम्हा’ को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया गया था। इसके तेलुगु वर्जन को भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला, जिसने इसकी ऑल इंडिया सफलता में बड़ी भूमिका निभाई।
