Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 30: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 30 दिन में तोड़ा बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड, 15 करोड़ के बजट में कमाए 223 करोड़

Aanchal Singh
Mahavatar Narsimha
Mahavatar Narsimha

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 30: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 30 दिन पूरे होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस एनिमेशन फिल्म ने साल की महंगी फिल्मों जैसे ‘छावा’, ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की ओपनिंग 1.75 करोड़ रुपये से हुई थी, लेकिन अब यह 250 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Read More: Saba Khan Marriage: बिग बॉस फेम बनी नवाब खानदान की बहू, कौन है वो शख्स जिसने जीता सबा खान का दिल ?

फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे हफ्ते में फिल्म ने 30.4 करोड़ कमाए। 29वें दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाने के बाद 30वें दिन सुबह 6:15 बजे तक फिल्म ने 2.97 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 223.57 करोड़ रुपये हो गया।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड

सैक्निल्क के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने वर्ल्डवाइड 286.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अब यह बहुत जल्द 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की स्थिति में है। यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से सबसे अधिक रिटर्न देने वाली फिल्म बन चुकी है।

हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ते हुए एनिमेशन का जलवा

भारत में बनी सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने इंडिया में 183.38 करोड़ रुपये कमाए थे। 225 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 288.67 करोड़ रुपये था। वहीं, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में 29 दिन में वर्ल्डवाइड 286.70 करोड़ रुपये कमाकर अपनी सफलता साबित कर दी है। 30वें दिन का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोड़ने के बाद यह ‘हाउसफुल 5’ को आसानी से पीछे छोड़ने के लिए तैयार है।

पांचवे सैटरडे पर फिल्म में आया बड़ा उछाल

फिल्म का पांचवां सैटरडे बॉक्स ऑफिस पर काफी खास रहा। इस दिन कमाई में शानदार उछाल देखने को मिला। दर्शकों और फैन्स की बड़ी संख्या ने एनिमेशन फिल्म को लगातार सपोर्ट किया, जिससे यह पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अच्छी कमाई कर रही है।

Read More: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में पहली एंट्री अवेज दरबार की, जानिए कौन हैं ये सोशल मीडिया स्टार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version