Mahavatar Narsimha BO Collection Day 5:दक्षिण भारतीय सिनेमा की चर्चित एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस पैन इंडिया मूवी ने न सिर्फ वीकेंड बल्कि वीक डेज में भी शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया है।पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने जो कलेक्शन किया, वो ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमानों से कहीं ऊपर रहा। आमतौर पर वीक डेज में फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन महावतार नरसिम्हा ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है।
Read more : Avatar Fire And Ash Trailer: ऐश पीपल’ का खौफनाक ट्रेलर आउट, जानें कब होगी रिलीज…
बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन भी ‘धमाका’
25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने शुरुआती चार दिनों में ही जबरदस्त कमाई की थी। लेकिन मंगलवार को यानी रिलीज के पांचवे दिन, जब आमतौर पर सिनेमाघरों में भीड़ कम होती है, महावतार नरसिम्हा ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया।सैकनिल्क (Sacnilk) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 6.8 करोड़, दूसरे दिन 8.2 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ और चौथे दिन 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके साथ ही पांचवें दिन के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए, तो अब तक फिल्म ने लगभग 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
सिनेमाघरों में बनी हुई है दर्शकों की पहली पसंद
यह एनिमेटेड मूवी बच्चों से लेकर बड़ों तक हर आयु वर्ग के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फिल्म की शानदार वीएफएक्स, पौराणिक कथा और सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन ने इसे खास बना दिया है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर इसके ट्रेंडिंग होने के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार फायदा मिल रहा है।
क्या सैयारा जैसी सफलता की ओर बढ़ रही है महावतार नरसिम्हा?
हाल ही में रिलीज हुई सैयारा जैसी कई फिल्में वीक डेज में कमाई की रफ्तार खो देती हैं, लेकिन महावतार नरसिम्हा का ट्रैक बिल्कुल अलग है। वीक डे में भी फिल्म के लिए दर्शकों की भीड़ यह संकेत दे रही है कि ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा बन सकती है।