Mahesh Babu Birthday: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं ये एक ऐसे कलाकार है जिनका नाम न केवल अभिनय के लिए जाना जाता है, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ, पढ़ाई-लिखाई और कमाई के तरीके भी फैंस के लिए हमेशा खास होते हैं। आइए जानते हैं महेश बाबू के शिक्षा के बारे में, उनकी संपत्ति, कमाई के स्रोत और आने वाली फिल्मों की जानकारी।
Read more: Raksha Bandhan 2025: ऑनस्क्रीन भाई-बहनों की 6 हिट जोड़ियां, जिसने छू लिया दर्शकों का दिल
महेश बाबू की शिक्षा

महेश बाबू का पूरा नाम घट्टमनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति है। वे मशहूर अभिनेता कृष्णा के बेटे हैं। उनका बचपन मद्रास (चेन्नई) में अपनी नानी के घर बीता। महेश बाबू ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के सेंट बेडेज़ एंग्लो इंडियन हायर सेकंड्री स्कूल से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से बी.कॉम किया। उनकी शिक्षा ने उन्हें न केवल फिल्मों के लिए बल्कि बिजनेस में भी काफी सक्षम बनाया।
महेश बाबू की नेट वर्थ
महेश बाबू की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी सालाना आय लगभग 30 करोड़ रुपये है, जो महीने के हिसाब से 2.5 करोड़ के करीब होती है। उनकी संपत्ति में लग्जरी कारें जैसे रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास प्राइवेट जेट, वैनिटी वैन, दो आलीशान मकान और प्रोडक्शन हाउस ‘महेश बाबू एंटरटेनमेंट’ भी है।
महेश बाबू की कमाई के स्रोत
फिल्मों से मिलने वाली फीस महेश बाबू की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा होती है। वे फिल्मों के लिए लगभग 60 से 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट्स से उन्हें लगभग 10 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इसके अलावा महेश बाबू एशियन ग्रुप के साथ मिलकर AMB सिनेमाज चलाते हैं। उनकी पत्नी नम्रता शिरोड़कर का हैदराबाद में मिनर्वा कॉफी नाम का एक रेस्टोरेंट भी है। महेश बाबू रियल एस्टेट में भी निवेश करते हैं।
चैरिटी और सामाजिक कार्यों में योगदान
महेश बाबू समाज सेवा में भी पीछे नहीं हैं। अपनी कमाई का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा वे चैरिटी में देते हैं। उनके द्वारा संचालित ‘हील अ चाइल्ड’ नामक NGO है, जो जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है। वे रेनबो हॉस्पिटल से भी जुड़े हुए हैं। महेश बाबू ने दो गांव गोद लिए हैं, जहां वे बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का खर्च खुद उठाते हैं।
महेश बाबू की आने वाली फिल्में
महेश बाबू ने 1979 में ‘Needa’ फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 1999 में आई ‘Rajakumarudu’ थी। उनकी कई हिट फिल्मों में ‘Okkadu’, ‘Pokiri’, ‘Businessman’ और ‘Bharat Ane Nenu’ शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 2024 में रिलीज हुई। अब उनकी अगली फिल्म ‘SSMB29’ पर काम चल रहा है, जिसका निर्देशन ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ फेम एस.एस. राजामौली कर रहे हैं। यह फिल्म लगभग 1000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ बॉलीवुड की इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।

Read more: Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज
