Canada-India विवाद के बीच महिंद्रा ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान..

Mona Jha

Canada-India : कनाडा में 11 आतंकियों में नौ पंजाब मूल के हैं। ये कनाडा में छिपकर पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचते है।वहीं कनाडा पीएम के एक बयान के बाद से भारत और कनाडा दोनों देशों के बींच तनाव चल रहे है। इसके साथ भारत ने कनाडा के नागरिकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी है। बता दे कि खालिस्तान के मसले पर पैदा हुए तनाव के बीच मोदी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वहीं उच्चायोग की ओर से वीजा सेवाएं आज से निलंबित कर दी गई हैं। वहीं दोनों देशों के बीच तनाव के बीच कनाडा पीएम को एक और बड़ा झटका दिया है।

Read more : कनाडा में पंजाब के खालिस्तानी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, NIA ने कसा शिकंजा

अपने ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान..

बता दे कि महिंद्रा ग्रुप ने कनाडा को बड़ा झटका दिया है। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने कनाडा में अपने ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान किया है। बता दे कि कंपनी ने कनाडा बेस्ड अपनी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन, कनाडा (Resson Aerospace Corporation,Canada) को वोंल्ट्री बेसिस पर बंद करने का फैसला किया है। दरअसल रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन में एम एंड एंड की 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी।

Read more : आज का राशिफल: 22-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 22-09-2023

अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका..

वहीं महिंद्रा का ये फैसला उस वक्त आया है जब कानाडा और भारत के बीच तनाव बढ रहा है। इसके साथ दोनों देशों के बीच कूटनीतिक लड़ाई जारी है। ऐसे में लोग महिंद्रा के फैसले को इससे जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन कंपनी ने ये फैसला वोंल्ट्री बेसिस पर लिया है। बता दे कि महिंद्रा ग्रुप के इस फैसले से कनाडा की अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा।

Read more : India Canada Tension: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड में भारत और कनाडा के बीच तनाव

इस फैसले का असर शेयरों पर देखने को मिला..

रेसन के लिक्वीडेशन पर कंपनी को 4.7 कनाडा डॉलर मिलेंगे जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 28.7 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि रेसन एग्रीकल्चर से जुड़े टेक सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के इस फैसले का असर उनके शेयरों पर देखने को मिला है। इस खबर के आने के बीच स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। वहीं शेयर 3.11 फीसदी या 50.75 रुपये की गिरावट के साथ 1583 रुपये पर बंद हुआ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version