Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से फूड पॉइजनिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। महोबा के कुलपहाड़ तहसील स्थित ठठेवरा गांव में एक ही परिवार के छह लोग बासी मूंग की दाल खाने के बाद बीमार पड़ गए। सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
Read More: Varanasi News: दीपावली की रात बाबा विश्वनाथ की दिव्य सप्तऋषि आरती, काशी में दीपों की दिखी अलौकिक छटा
रात की बची दाल खाने के बाद बिगड़ी हालत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय राजू और उनकी पत्नी 40 वर्षीय कमलेश ने अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रात में एक दिन पुरानी मूंग की दाल को दोबारा गर्म कर खाया था। इसके कुछ समय बाद ही सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी तकलीफें शुरू हो गईं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि घर के अन्य सदस्यों को सभी मरीजों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
बासी दाल से हुई फूड पॉइजनिंग के इस मामले में बीमार पड़े छह लोगों में राजू और कमलेश के अलावा उनके दो बेटे – 23 वर्षीय अंकित और 18 वर्षीय रविंद्र – तथा राजू के माता-पिता 75 वर्षीय गणपतियां और 70 वर्षीय हरवी शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टर साजी राहिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीज एक ही परिवार से हैं और इनकी तबीयत बासी खाना खाने की वजह से बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी को इलाज मिल गया, जिससे उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बासी या खराब हो चुके भोजन को दोबारा गर्म करके खाने से बचें, खासकर तब जब भोजन को लंबे समय तक खुला रखा गया हो या सही तरीके से संग्रहित न किया गया हो। फूड पॉइजनिंग जैसे मामलों में थोड़ी सी लापरवाही बड़ी बीमारी या जानलेवा स्थिति पैदा कर सकती है।
Read More:Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में 26 लाख दीपों की जगमगाहट, योगी सरकार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

