Mahua Moitra Marriage: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और पुरी से सांसद पिनाकी मिश्रा से गुपछुप शादी रचाई है। लेकिन इन दोनों ने अभी तक शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिससे महुआ और पिनाकी हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं।

Read more: Bengaluru भगदड़ हादसे पर Karnataka सरकार मौन!BCCI-RCB ने भी झाड़ा पल्ला,HC ने लगाई फटकार
जर्मनी में की शादी
एक रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में शादी कर ली है। लेकिन शादी को लेकर अब तक न तो TMC और न ही BJD की ओर से कोई बयान जारी हुआ है। इस गुपचुप शादी की खबरों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।
महुआ मोइत्रा का राजनीतिक सफर
आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा इससे पहले लार्स ब्रॉर्सन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। लेकिन उनका यह रिश्ता अधिक ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और तलाक हो गया। राजनीति की बात करें तो महुआ इस समय अपने दूसरे कार्यकाल में लोकसभा सांसद के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 2019 में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे को हराकर पहली बार संसद में कदम रखा था। वहीं साल 2024 में एक बार फिर से उन्होंने बीजेपी की अमृता रॉय को हराकर जीत हासिल की।
विवादों से जुड़ा नाम
TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पहला कार्यकाल कई विवादों के कारण सुर्खियों में रहा। उन पर ‘कैश फॉर क्वैरी’ मामले में भी गंभीर आरोप लगे थे। इसके अलावा महुआ पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप लगा था।
पिनाकी मिश्रा का निजी जीवन
बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा की यह दूसरी शादी है। सूत्रों के अनुसार पिनाकी मिश्रा ने 16 जनवरी 1984 को संगीता मिश्रा से शादी की थी। जिससे उनके दो बच्चे हैं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए और अब उनका रिश्ता महुआ मोइत्रा के साथ जुड़ चुका है।
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा दोनों ही अपने अपने राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं और अब उनकी शादी की खबरों ने राजनीति के साथ साथ आम जनता का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Read more: Flood Landslide: पूर्वोत्तर भारत में बारिश-बाढ़ का कहर.. फसलों से लेकर घर तक तबाह,अब तक 50 की मौत